World

बंद करो बातचीत, मचने दो तबाही… हमास ने अब ऐसा क्‍या किया? भड़के डोनाल्‍ड ट्रंप, इजरायल को दे रहे खुली छूट

Agency:आईएएनएस

Last Updated:February 11, 2025, 14:34 IST

Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल-हमास शांति वार्ता के बीच फिलिस्‍तीन के इस ग्रुप को अंतिम चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर हमास ने बंधकों को रिहा नहीं किया तो गाजा में तबाही मचने …और पढ़ेंबंद करो बातचीत, मचने दो तबाही… हमास ने अब ऐसा क्‍या किया? भड़के डोनाल्‍ड ट्रंप

ट्रंप ने सख्‍त रुख अख्तियार किया. (File Photo)

हाइलाइट्स

डोनाल्‍ड ट्रंप ने हमास को बंधक रिहा करने की अंतिम चेतावनी दी.बंधक नहीं छोड़े तो गाजा में तबाही मचने की धमकी.जॉर्डन और मिस्र ने शरणार्थी नहीं लिए तो सहायता रोकने की चेतावनी.

नई दिल्‍ली. अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप इस वक्‍त गुस्‍से में हैं. उन्‍होंने शांति वार्ता के बीच हमास को अंतिम चेतावनी दे डाली है. उन्‍होंने इजरायल को खुली छूट देने की बात कहते हुए कहा कि अगर हमास नहीं झुकता है तो गाजा में तबाही मचने दी जाए और बातचीत को यहीं खत्‍म कर दिया जाना चाहिए. ट्रंप ने सोमवार को कहा कि हमास को शनिवार दोपहर तक बंधक बनाए गए सभी लोगों को रिहा करना होगा. अगर फिलिस्तीनी ग्रुप ऐसा नहीं करता है तो वह इजरायल-हमास युद्धविराम को रद्द करने का प्रस्ताव रखेंगे.

अमेरिका के ओवल ऑफिस में पत्रकारों के साथ चर्चा में डोनाल्‍ड ट्रंप ने 8 जनवरी को हमास द्वारा रिहा किए गए तीन बंधकों की कमजोर शारीरिक हालत और फिलिस्तीनी ग्रुप की तरफ से बंधकों की रिहाई रोकने की घोषणा पर निराशा व्यक्त की. बता दें गाजा युद्धविराम समझौते के तहत हमास को इजरायली बंधकों को रिहा करना है, जिसके बदले में इजरायल फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा. अब तक पांच बार बंधकों-कैदियों की अदला-बदली हो चुकी है.

‘मचने दो तबाही’अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “जहां तक ​​मेरा सवाल है, अगर शनिवार 12 बजे तक सभी बंधकों को वापस नहीं लौटाया जाता है, तो मैं कहूंगा कि इसे रद्द कर दिया जाए और सभी दांव बंद कर दिए जाएं और तबाही मचने दी जाए. उन्हें शनिवार 12 बजे तक बंधकों को वापस लौटा दिया जाना चाहिए.” ट्रंप ने आगे कहा कि वे चाहते हैं कि बंधकों को एक साथ रिहा किया जाए, न कि कुछ को एक बार में, ‘हम चाहते हैं कि सभी वापस आ जाएं.’

जॉर्डन-मिस्‍त्र ने नहीं लिए शरणार्थी तो…ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर जॉर्डन और मिस्र गाजा से हटाए जाने वाले फिलिस्तीनी शरणार्थियों को नहीं लेंगे तो वे उन्हें दी जाने वाली सहायता रोक सकते हैं. वह मंगलवार को जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला से मिलने वाले हैं. यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब ट्रंप के इस प्रस्ताव पर कुछ असमंजस की स्थिति है कि एक बार लड़ाई बंद हो जाने के बाद गाजा पर अमेरिका का कब्जा हो जाएगा.

अपने प्रशासन की बात से पलटे ट्रंपअमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनके प्रस्ताव के तहत फिलिस्तीनियों को गाजा पट्टी पर वापस लौटने का अधिकार नहीं होगा. इस तरह उन्होंने अपने ही अधिकारियों के उस बयान का खंडन किया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि गाजा के लोगों को केवल अस्थायी रूप से ही हटाया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह विस्थापित फिलिस्तीनियों को लेने के लिए जॉर्डन और मिस्र के साथ एक समझौता कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि अमेरिका दोनों देशों को ‘सालाना अरबों डॉलर’ देता है.

गाजा वासियों को बेहतर आवास मिलेगायह पूछे जाने पर कि क्या फिलिस्तीनियों को गाजा में वापस लौटने का अधिकार होगा, ट्रंप ने कहा: “नहीं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि उन्हें बेहतर आवास मिलेगा.” उन्होंने कहा, “मैं उनके लिए एक स्थायी स्थान बनाने की बात कर रहा हूं.” उन्होंने यह भी कहा कि गाजा को फिर से रहने लायक बनाने में कई साल लगेंगे. बता दें 4 जनवरी को वाशिंगटन में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना ‘गाजा प्लान’ पेश किया.

अमेरिका करेगा गाजा पर कब्‍जाट्रंप ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका युद्ध से तबाह गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा और फिलिस्तीनियों को कहीं और बसाए जाने के बाद इसे आर्थिक रूप से विकसित करेगा. उन्होंने गाजा का विकास करने का प्रस्ताव रखते वक्त यह स्पष्ट कहा था कि फिलिस्तीनियों का विस्थापन स्थायी होगा. हालांकि बाद में व्हाइट हाउस में इस पर सफाई दी थी कि गाजा से कोई भी विस्थापन अस्थायी होगा.


First Published :

February 11, 2025, 14:31 IST

homeworld

बंद करो बातचीत, मचने दो तबाही… हमास ने अब ऐसा क्‍या किया? भड़के डोनाल्‍ड ट्रंप

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj