पागलपन रोको… पहचान छुपाने के लिए उत्तर कोरियाई लड़ाकों के चेहरे जला रहा रूस, जेलेंस्की ने शेयर किया वीडियो
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन की बीच फरवरी 2022 से खुला युद्ध छिड़ा हुआ है. युद्ध की विभीषिका का आलम यह है कि अब सैनिकों के शवों के चेहरे भी जलाए जाने लगे हैं ताकि उनकी पहचान न हो सके. ये दावा किया है यूक्रेन के प्रेजिडेंट जेलेंस्की का जिन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि एक रूसी सैनिक यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई में मारे गए उत्तर कोरियाई सैनिक के मृत शरीर को आग लगा रहा है. जेलेंस्की ने कहा कि इस पागलपन को रोका जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि इस कदम के जरिए रूस के साथ लड़ रहे उत्तर कोरियाई सैनिकों की मौजूदगी को छिपा रहा है. जेलेंस्की ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर यह वीडियो अपलोड किया. जेलेंस्की के पोस्ट किए गए वीडियो में उत्तर कोरियाई सैनिकों के शवों को उन जगहों पर दिखाया गया है, जहां उन्हें मारा गया था. फिर इसमें दिखाया गया कि सैनिक बर्फीली जमीन पर इन शरीर के कुछ हिस्सों में आग लगा रहे थे.
‘रूस के पास हर मानवीय चीज के लिए केवल अपमान….’युद्ध के इतने वर्षों बाद भी जब हमने सोचा कि रूस और अधिक सनकी नहीं हो सकता तो वे इससे भी बदतर कुछ ऐसा दिखाते हैं. रूस न केवल उत्तर कोरियाई सैनिकों को यूक्रेनी ठिकानों पर हमला करने के लिए भेजता है बल्कि इन लोगों की मौत को छिपाने की भी कोशिश करता है.
उन्होंने लिखा- और अब हमारे योद्धाओं के साथ पहली लड़ाई के बाद रूसी लोग युद्ध में मारे गए उत्तर कोरियाई सैनिकों के चेहरे को सचमुच जलाने की कोशिश कर रहे हैं… यह डिस-रेस्पेक्ट दिखाना ही है जो अब रूस में खूब चलन में है यानी हर मानवीय चीज के प्रति अनादर. उत्तर कोरियाई लोगों के पास पुतिन के लिए लड़ने और मरने का एक भी कारण नहीं है.. रूस के पास उनके लिए केवल अपमान है..’
यूक्रेन के रक्षा खुफिया अधिकारियों के मुताबिक, यूक्रेनी बलों के खिलाफ लड़ते हुए लगभग 200 रूसी और उत्तर कोरियाई सैनिकों के मारे जाने का अनुमान है. पहली बार वाशिंगटन ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध के दौरान उत्तर कोरियाई सैनिकों की मौजूदगी की सार्वजनिक रूप से पुष्टि करते हुए कहा है कि इस युद्ध में उत्तर कोरिया के ‘काफी’ सैनिकों का ‘नुकसान’ हुआ है.
Tags: Russia ukraine war, Volodymyr Zelensky
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 12:45 IST