मेलबर्न में बल्लेबाजों के फेल होने की कहानी, अभिषेक शर्मा की जुबानी – हिंदी

VIDEO: मेलबर्न में बल्लेबाजों के फेल होने की कहानी, अभिषेक शर्मा की जुबानी
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने 7.3 ओवर में ही 49 रन तक 5 विकेट गंवा दिए थे लेकिन दूसरी ओर से अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी जारी थी. इन 49 रन में से भी 34 रन अकेले अभिषेक के थे और वो भी 13 गेंदों में आ गए थे. मगर इसके बाद अभिषेक ने हर्षित राणा के साथ पारी को संभाला और फिर 13वें ओवर में एक बेहतरीन अर्धशतक जमा दिया. अपनी पारी में अभिषेक ने 7 चौके और 1 छक्का जमा दिया था. अभिषेक ने जिस वक्त ये अर्धशतक जमाया, तब भारत का स्कोर सिर्फ 86 रन ही था. ये बताने के लिए काफी है कि टीम इंडिया की क्या हालत थी और अभिषेक ने उस दौरान कैसी बैटिंग की.अभिषेक ने हर्षित राणा के साथ 56 रन की साझेदारी कर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया. हालांकि, इसके बाद भी दूसरी ओर से विकेट गिरते रहे और अभिषेक जमे रहे. आखिरकार 19वें ओवर में अभिषेक का विकेट गिरा और उस वक्त तक टीम इंडिया का स्कोर 125 रन हो चुका था. भारतीय पारी इसी ओवर में और इसी स्कोर पर ढेर हो गए. इस स्कोर के आधे से ज्यादा रन अभिषेक के बल्ले से ही निकले. भारतीय ओपनर ने सिर्फ 37 गेंदों में 68 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
homevideos
VIDEO: मेलबर्न में बल्लेबाजों के फेल होने की कहानी, अभिषेक शर्मा की जुबानी




