नयनतारा की लव लाइफ और ब्रेकअप्स की कहानी, विग्नेश सिवन संग शादी तक.

Last Updated:November 09, 2025, 19:57 IST
Lady Superstar Relationships: आम हो या खास, प्यार में हर कोई गलती कर बैठता है. उन अनकहे रिश्तों का निजी जिंदगी के साथ-साथ करियर पर भी गहरा असर पड़ता है. कुछ लोग बहुत आगे निकल जाते हैं या फिर पीछे छूट जाते हैं. हम जिस हसीना की बात कर रहे हैं, वे हर एक टूटते रिश्ते के साथ आगे बढ़ती गईं. लोग उन्हें आज लेडी सुपरस्टार कहते हैं. वे शादीशुदा एक्टर संग अपने अफेयर के लिए मशहूर थीं. वे अब शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं.
नई दिल्ली: ‘ये इश्क नहीं आसां इतना ही समझ लीजे, इक आग का दरिया है और डूब के जाना है…’ मशहूर शायर जिगर मुरादाबादी की पंक्तियां प्रेम की दुश्वारियों को बखूबी बयां करती हैं, जिसमें हर एक लवर उलझता ही है. मशहूर एक्ट्रेस भी इससे जुदा नहीं हैं, जिनके लव अफेयर ने उनकी निजी और पेशेवर जिंदगी को आकार दिया था. (फोटो साभार: Instagram@nayanthara)

फिल्ममेकर संग शादी के बाद एक्ट्रेस की जिंदगी में ठहराव और शांति आई है, लेकिन पुराने रिश्तों से मिले दर्द के निशान शायद आज भी मन को कचोटते हैं. दरअसल, उन्होंने एक दफा पिछले रिश्तों की वजह से पैदा हुई परेशानियों के बारे में खुलकर बात की थी. (फोटो साभार: Instagram@nayanthara)

नयनतारा ने अपनी नेटफ्लिक्स पर आई डॉक्युमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ में अपने पिछले रिश्तों के बारे में बताया था. उन्होंने अपने पहले हाई-प्रोफाइल रिलेशन पर बात करते हुए कहा था, ‘मेरा पहला रिश्ता पूरी तरह से विश्वास पर टिका था. वह विश्वास जो एक लवर को अपने साथी पर होता है.’ (फोटो साभार: Instagram@nayanthara)

नयनतारा अपनी बातों में एक्टर-फिल्ममेकर सिलंबरासन टीआर संग रिश्ते का जिक्र कर रही थीं, जिनके अफेयर की अफवाहें फिल्म ‘वल्लवन’ की शूटिंग के वक्त छाई हुई थीं. दोनों का रिश्ता जो परफैक्ट बताया जा रहा था, वह अचानक विवादों से घिर गया. (फोटो साभार: Instagram@nayanthara)

नयनतारा का रिश्ता सिलंबरासन टीआर के साथ तब खत्म हो गया, जब अचानक उनकी प्राइवेट फोटोज लीक हुईं. वह नयनतारा के लिए मुश्किल वक्त था. वे उस वक्त नागार्जुन के साथ फिल्म ‘बॉस’ की शूटिंग कर रही थीं. नागार्जुन ने बताया था, ‘वे अचानक अलग इंसान बन गईं.’ (फोटो साभार: Instagram@nayanthara)

नयनतारा ने पहले ब्रेकअप के बाद खुद को काम में झोंक दिया. वे फिर फिल्म ‘विल्लू’ (विल्लू) की मेकिंग के वक्त कोरियोग्राफर प्रभु देवा के प्यार में पड़ गईं. नयनतारा ने कहा था, ‘यह वह शख्स था, जिसने मुझे सिनेमा छोड़ने को कहा.’ उन्होंने करियर के खातिर रिश्ते को खत्म कर लिया.(फोटो साभार: Instagram@nayanthara)

जब नयनतारा संग प्रभु देवा की शादी की अटकलें लगाई जा रही थीं, तब उनकी पत्नी लता ने उन्हें तलाक देने से इनकार कर दिया. रिश्ते में दबाव आया, तो वह बिखर गया. नयनतारा ने अपने काम पर ध्यान लगाया और फिल्म ‘श्री राम राज्यम्’ (Sri Rama Rajyam) के लिए अपना पहला नेशनल अवॉर्ड जीता. हालांकि, सीता का रोल निभाने की वजह से उनकी काफी बुराई हुई. (फोटो साभार: Instagram@nayanthara)

नयनतारा उस मुश्किल वक्त में करीब दो साल सिनेमा से दूर रहीं. जब सब सोच रहे थे कि नयनतारा का करियर खत्म हो गया, तब नागार्जुन ने उन्हें ऑफर दिया. फिल्म ‘नानम राउडी धान’ उनके करियर और जिंदगी का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई, जिसे उनके पति विग्नेश सिवन ने डायरेक्ट किया था. (फोटो साभार: Instagram@nayanthara)

डायरेक्टर विग्नेश सिवन के साथ नयनतारा का रिश्ता शुरू में प्रोफेशनल था, जो जल्द ही रोमांटिक रिश्ते में बदल गया. कई सालों के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने 9 जून 2022 को शादी कर ली. वे आज दो जुड़वां बच्चों की मां हैं. नयनतारा की फिल्म ‘राजा रानी’ में उनके कोस्टार आर्य के साथ नजदीकियां होने की भी अफवाह थीं, लेकिन उन दोनों ने अपने रिश्ते को मजबूत दोस्ती में तब्दील किया. (फोटो साभार: Instagram@nayanthara)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 09, 2025, 19:57 IST
homeentertainment
लवर संग लीक हुई प्राइवेट फोटो! फिर शादीशुदा स्टार ने प्यार में किया बर्बाद



