NTA चेयरमैन की कहानी: कानपुर से पढ़ाई, बरेली में नौकरी, संभाली UPSC से लेकर एनटीए तक की कमान
NTA NEET Controversy: देश भर में नीट परीक्षा को लेकर बवाल मचा है. लोग नीट की परीक्षा कराने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के बारे में तरह तरह के सवाल पूछ रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि एनटीए के चेयरपर्सन कौन हैं, जिनकी अनुगवाई में एनटीए, नीट ही नहीं, देश भर की प्रमुख प्रवेश परीक्षाएं कराता है. बता दें कि यह केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आता है.
प्रो. प्रदीप जोशी हैं एनटीए के चेयरमैननेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए के चेयरमैन प्रो. प्रदीप कुमार जोशी हैं. शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से प्रो. जोशी को अगस्त 2023 में एनटीए का चेयरमैन बनाया गया था. बता दें कि एनटीए चेयरमैन का कार्यकाल तीन साल का होता है. इससे पहले प्रदीप जोशी संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी के भी अध्यक्ष रह चुके हैं. यही नहीं वह छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग और मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग के भी अध्यक्ष रहे हैं. ऐसे में वह काफी प्रशासनिक अनुभव वाले व्यक्ति हैं.
कहां के रहने वाले हैं प्रो. जोशीप्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले हैं, लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई उत्तर प्रदेश के कानपुर से हुई. जोशी के पिताजी बैंक में कर्मचारी थे. जोशी ने वर्ष 1977 में कानपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध डीएवी कालेज से ही कॉमर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. उन्होंने 1981 में यहीं से पीएचडी भी किया.
ये भी पढ़ेंछेड़खानी करने वाले को भरे बाजार में पीटा, बाद में बनी देश की पहली महिला IPSSuccess Story: सैनिक स्कूल के दो दोस्तों ने संभाला मोर्चा, एक बना थलसेना अध्यक्ष, दूसरा नौसेना का प्रमुख
बरेली कॉलेज में रहे कार्यरतप्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी ने अपने करियर की शुरूआत एक शिक्षक के रूप में की. वह काफी समय तक बरेली कॉलेज के वाणिज्य विभाग में कार्यरत रहे. 1997 वह रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में मैनेजमेंट विभाग के डीन भी रहे. वर्ष 2000 से 2006 तक वह रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी जबलपुर बिजनेस एडमिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के चेयरमैन भी रहे. इसके बाद वह बारी बारी से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष भी रहे. वर्ष 2015 से 2020 तक वह संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष भी रहे. वर्ष 2023 में उन्हें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का चेयरमैन बनाया गया. यह एजेंसी देश भर में होने वाली सभी प्रमुख परीक्षाएं कराती है.
Tags: NEET, Neet exam, NEET Topper, NEET UG 2023
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 15:52 IST