Sports
मेलबर्न स्टेडियम के बाहर लगी मूर्तियों की कहानी
December 22, 2024, 11:48 ISTcricket NEWS18HINDI
मेलबर्न. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए एमसीजी यानि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर तैयारी शुरु हो चुकी है. मैदान के बाहर लगी अलग अलग खेलों के दिग्गजों की मूर्तियां सैलानियों को बहुत भा रही है. शेन वार्न , डेनिस लिली से लेकर ऑस्ट्रेलिया के तमाम बड़े नामों की मुर्तियां उनके इतिहास के साथ सबके आकर्षण का केंद्र बनी रहती है . क्रिकेट के अलावा फुटी, टेनिस, तैराकी , एथलीट सभी का इतिहास आप यहां कर जान सकते है .