नाम में अजब-गजब, इस्तेमाल में कमाल… यह पौधा कई बीमारियों का काल, महिलाओं के लिए खास – Uttar Pradesh News

Last Updated:January 08, 2026, 11:44 IST
छुईमुई का नाम सुनने में तो अजीब लगता है, लेकिन सेहत के लिए यह सच में गजब का पौधा है. यह कई बीमारियों में फायदेमंद साबित होती है. एंटीबैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर यह पौधा ब्लड शुगर से लेकर अन्य कई स्वास्थ्य समस्याओं में रामबाण इलाज का काम करता है.
छुईमुई (लाजवंती) का पौधा सेहत के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-सेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो पाचन, त्वचा, डायबिटीज, घाव भरने और महिलाओं से जुड़ी समस्याओं सहित कई रोगों में फायदेमंद होते हैं. हालांकि, इसका उपयोग आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह से ही करना चाहिए.

एक्सपर्ट डॉ. गीतिका शर्मा के अनुसार, छुईमुई का पौधा ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. इसमें मौजूद एंटी-डायबिटिक गुण इंसुलिन की संवेदनशीलता बढ़ाकर रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में सहायक माने जाते हैं. हालांकि, इसे किसी भी दवा का विकल्प नहीं समझना चाहिए और इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह से ही करना जरूरी है.

छुईमुई का पौधा त्वचा से जुड़ी समस्याओं जैसे घाव, सूजन, खुजली, फोड़े-फुंसी, एक्जिमा और सोरायसिस के उपचार में काफी उपयोगी माना जाता है. इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा को ठीक करने और संक्रमण से बचाने में मदद करते हैं. इसके पत्तों का लेप लगाने या रस सेवन करने से त्वचा की जलन और लालिमा कम होती है, घाव जल्दी भरते हैं और यह प्राकृतिक पेनकिलर की तरह भी काम करता है.
Add as Preferred Source on Google

छुईमुई (लाजवंती) का पौधा घावों और सूजन को ठीक करने में काफी कारगर माना जाता है, क्योंकि इसमें एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं. इसके पत्तों का पेस्ट लगाना चोट, मोच, त्वचा की सूजन और खुजली में राहत देता है. वहीं, इसकी जड़ों का चूर्ण आंतरिक घावों और बवासीर में भी लाभकारी माना जाता है, जो प्राकृतिक पेनकिलर की तरह काम करता है.

छुईमुई का पौधा पाचन स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पेट के कीटाणुओं को खत्म कर पेट को साफ रखते हैं, साथ ही गैस, अपच और दस्त जैसी समस्याओं में राहत देते हैं और पाचन तंत्र को दुरुस्त करते हैं. इसकी पत्तियों का रस या चाय बनाकर सेवन करने से पाचन बेहतर होता है और कब्ज या पेट दर्द में आराम मिलता है.

छुईमुई (लाजवंती) का पौधा मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. यह तनाव, चिंता और अवसाद को कम करने में मदद करता है और इसके औषधीय गुण पित्त को शांत करके माइग्रेन और सिरदर्द में राहत देते हैं. साथ ही, यह मानसिक शांति प्रदान करता है, जिससे तनाव कम होता है और शरीर ऊर्जावान रहता है. पारंपरिक रूप से इसे मानसिक विकारों के इलाज और मानसिक संतुलन के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

छुईमुई का पौधा एक प्राकृतिक दर्द निवारक और सूजन-रोधी माना जाता है. पारंपरिक चिकित्सा में इसे चोट, मोच, जोड़ों के दर्द और बवासीर जैसी समस्याओं में राहत के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसकी पत्तियों का पेस्ट लगाने से दर्द और सूजन कम होती है, साथ ही इसमें अन्य कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 08, 2026, 11:44 IST
homelifestyle
बीमारियों का काल और महिलाओं का दोस्त, जानिए छुईमुई के चमत्कारी गुण



