उदयपुर में गांव में झाड़ियों से रात में आ रही थीं अजीब आवाजें….शक हुआ तो मौके पर पहुंचे ग्रामीण…फटी रह गईं आंखें

Last Updated:April 11, 2025, 14:31 IST
Udaipur News: ग्रामीणों ने भी बताया कि बीते कुछ दिनों से रात के समय अजीब सी आवाजें सुनाई दे रही थीं. गांव के बुजुर्गों का कहना है कि उन्होंने पिछले कुछ सालों में ऐसी घटना पहले कभी नहीं देखी.X
प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
उदयपुर में पैंथर की बढ़ती गतिविधियों से ग्रामीण भयभीतलोहे की बाड़ में फंसे पैंथर को वन विभाग ने सुरक्षित निकालाग्रामीणों को सतर्क रहने और वन विभाग को सूचना देने की सलाह
उदयपुर:- शहर के आसपास ग्रामीण इलाकों में इन दिनों पैंथर (तेंदुआ) की बढ़ती गतिविधियों ने स्थानीय निवासियों में भय पैदा कर दिया है. ऐसे में एक बार फिर उदयपुर के नजदीकी बिछड़ी ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक खेत में लोहे की बाड़ में पैंथर फंसा हुआ नजर आया. जिसके बाद सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के उसने पैंथर को तारों से निकाला.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात गांव के कुछ लोगों ने खेतों की ओर से जोर-जोर से आवाजें सुनी. जिसके बाद जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि एक पैंथर खेतों में लगी लोहे की तारबंदी में उलझा हुआ है. यह दृश्य देखकर ग्रामीण घबरा गए और तत्काल उन्होंने वन विभाग को उन्होंने सूचना दी. जिसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई. वहीं, गांव में पैंथर की मौजूदगी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. वन विभाग ने भीड़ को पीछे हटने और शांत रहने की अपील की, ताकि पैंथर को किसी तरह भी नुकसान न पहुंचे और रेस्क्यू टीम उसे सुरक्षित बाहर निकाल सके. काफी मशक्कत के बाद वन विभाग ने पैंथर को तारों से मुक्त किया और ट्रेंकुलाइजर ( बेहोश करने वाली दवा) की सहायता से उसे काबू में लेकर सुरक्षित जंगल में छोड़ा.
पानी और भोजन की तलाश में आ रहेवन विभाग के अधिकारियों ने बताया, कि पिछले कुछ महीनों में उदयपुर शहर के आसपास पैंथर की गतिविधियों में तेजी आई है. खासकर पहाड़ी और वनवर्ती इलाकों से लगे गांवों में देर रात पैंथर की आवाजें और मूवमेंट देखने को मिल रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि जंगल में घटता भोजन और पानी का संकट इन जंगली जानवरों को इंसानी बस्तियों की ओर खींच रहा है. वन विभाग ने ग्रामीणों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है. विभाग ने अपील की है कि ग्रामीण देर रात खेतों या सुनसान रास्तों पर अकेले न निकलें और मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखें. इसके अलावा, किसी भी तरह की जंगली जानवर की गतिविधि दिखने पर तुरंत विभाग को सूचना देने की बात कही गई है.
पहले नहीं देखी ऐसी घटनावहीं,ग्रामीणों ने भी बताया कि बीते कुछ दिनों से रात के समय अजीब सी आवाजें सुनाई दे रही थीं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि क्षेत्र में एक से अधिक पैंथर हो सकते हैं. गांव के बुजुर्गों का कहना है कि उन्होंने पिछले कुछ सालों में ऐसी घटनाएं पहले कभी नहीं देखीं. वन विभाग की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से फिलहाल एक बड़ा हादसा टल गया है, लेकिन यह घटना पूरे क्षेत्र में जंगली जानवरों की बढ़ती उपस्थिति को लेकर चिंता का संकेत है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
April 11, 2025, 14:31 IST
homerajasthan
उदयपुर में गांव में झाड़ियों से रात में आ रही थीं अजीब आवाजें, शक हुआ तो……