Rajasthan
IMD Released Weather Forecast Report, Weather Update, Heatwave Alert, Rajasthan | 45 डिग्री हुआ तापमान, मौसम विभाग ने जारी की Weather Forecast Report
जयपुरPublished: May 13, 2023 12:02:40 pm
Rajasthan Weather Update: ज्येष्ठ में सूरज पूरी रंगत में आ गया है। अप्रेल और मई में शुरुआती नरमी के बाद सूरज कहर बरपा रहा है। शुक्रवार को सुबह से शाम तक आग बरसी। लू के थपेड़ों ने हलकान किया।
जयपुर। Rajasthan Weather Update: ज्येष्ठ में सूरज पूरी रंगत में आ गया है। अप्रेल और मई में शुरुआती नरमी के बाद सूरज कहर बरपा रहा है। शुक्रवार को सुबह से शाम तक आग बरसी। लू के थपेड़ों ने हलकान किया। सुबह की शुरुआत से ही सूर्य की प्रखर किरणों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया और सडक़ों पर निकले लोग अपने आपको पूरी तरह से कपड़ों से ढंक कर ही बाहर निकले। दोपहर होते-होते तो शहर की सडक़ें तंदूर के समान दहकती महसूस हुई और लोग जल्द से जल्द किसी छायादार स्थान या पेड़ की छांव की तलाश करते नजर आए।