Rajasthan
street play: Do not hide mental disorders, tell openly | mental health day 2023: नुक्कड़ नाटक से दिया संदेश: ‘महिलाएं मानसिक विकार को छिपाए नहीं, खुलकर बताएं’
जयपुरPublished: Oct 09, 2023 03:34:36 pm
महिला परिवार की धुरी है, परंतु उसके मानसिक स्वास्थ्य के बारे में अभी भी बात नहीं की जाती है। आज भी कई तरह की भ्रांतियां हमारे समाज में व्याप्त हैं।
mental health day 2023: नुक्कड़ नाटक से दिया संदेश: ‘महिलाएं मानसिक विकार को छिपाए नहीं, खुलकर बताएं’
जयपुर। डिसोसिएटिव डिसऑर्डर, प्रसव के बाद होने वाले अवसाद या अत्यधिक उत्तेजना, आत्मघाती विचार, घरेलू हिंसा से अधिकांश महिलाएं जूझ रही हैं। समाज में मानसिक विकार को सिर्फ जागरूकता से ही दूर किया जा सकता हैै। इसी संदेश को छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया।