जोधपुर रेंज पुलिस की अफीम-डोडा पोस्त पर सख्ती, हेल्पलाइन नंबर जारी

Last Updated:April 13, 2025, 12:03 IST
जोधपुर रेंज पुलिस ने अफीम-डोडा पोस्त की मनुहार पर सख्ती बढ़ाई है. सार्वजनिक सभा या स्थान पर अवैध मादक पदार्थ बेचने पर कार्रवाई होगी. हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
अफीम तस्करों पर रखेगी नजर
हाइलाइट्स
जोधपुर रेंज पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.शादी समारोह में पुलिस सादा वस्त्रों में निगरानी रखेगी.अफीम-डोडा पोस्त की मनुहार पर सख्त कार्रवाई होगी.
बाड़मेर. तस्करों की धरपकड़ में लगी जोधपुर रेंज की पुलिस अब बंधुआ मजदूर पर नकेल कसने की तैयारी में है. अब अगर कोई भी सार्वजनिक सभा या स्थान पर अवैध मादक पदार्थ बेचता नजर आया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, इसके लिए जोधपुर रेंज की पुलिस ने बाड़मेर, बालोतरा और आईजी ऑफिस के मोबाइल नम्बर भी जारी किए है.
बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा, जालोर और जोधपुर जैसे राजस्थान के कई इलाकों में अफीम और डोडा पोस्त की मनुहार लंबे समय से सामाजिक परंपरा का हिस्सा रही है लेकिन अब वक्त बदल गया है. यह काला जहर जो कभी परंपरा की आड़ में घर-घर में पहुंचता था अब पुलिस की सख्त नजरों का शिकार बन चुका है. अगर आप भी अपने घर में शादी या अन्य किसी सामाजिक उत्सव के दौरान अफीम और डोडा पोस्त की मनुहार करते हैं तो सावधान हो जाइए.
युवाओं को बर्बाद कर रही अफीमजोधपुर रेंज पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं जिस पर अफीम-डोडा पोस्त संबंधित वीडियो-ऑडियो या फिर फोन कर जानकारी दे सकते हैं. शादी समारोह या अन्य सामाजिक कार्यक्रम में पुलिस सादा वस्त्रों में निगरानी रखेगी. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक 9630438100, जोधपुर रेंज आईजी ऑफिस 9530441828 और बालोतरा पुलिस अधीक्षक 9530438083 पर अफीम डोडा पोस्त के मनुहार की सूचना दे सकते हैं. अफीम मनुहार का वीडियो, ऑडियो पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस पड़ताल के लिए थाने बुला देगी. जोधपुर रेंज पुलिस ने सार्वजनिक अपील की है कि अफीम-डोडा की किसी धार्मिक, सामाजिक या मांगलिक अवसर पर मनुहार नहीं करें. रेंज आईजी विकास कुमार के मुताबिक अफीम और डोडा पोस्त सहित नशा युवाओं को बर्बाद कर रहा है. हमें यहां का अनार,खजूर और हमारे यहां की अच्छी वस्तुओं की मनुहार करनी चाहिए.
Location :
Barmer,Barmer,Rajasthan
First Published :
April 13, 2025, 12:03 IST
homecrime
सावधान! अफीम-डोडा पोस्त की तस्करी करने वालों पर चलेगा पुलिस का डंडा