एनसीआर में पटाखों पर सख्त निगरानी: खैरथल-तिजारा में जिला स्तरीय समिति गठित, दीपावली पर पर्यावरण सुरक्षा होगी सर्वोच्च प्राथमिकता

अलवर. खैरथल-तिजारा जिले में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर के आदेश तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रिट पिटिशन में पारित आदेशों की अनुपालना में, जिला मजिस्ट्रेट खैरथल-तिजारा द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आतिशबाजियों के विक्रय, भण्डारण एवं उपयोग की निगरानी के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है.
गठित समिति में संबंधित उपखण्ड अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक/थानाधिकारी और संबंधित नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को सम्मिलित किया गया है. दिल्ली एनसीआर में ग्रेप 1 के लिए लागू हो गया है. ऐसे दीपावली के त्यौहार के मध्य नजर रखते हुए समिति के सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर आतिशबाजियों के विक्रय, भण्डारण एवं उपयोग पर निगरानी रखेंगे तथा साम्प्रदायिक सौहार्द, शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क रहेंगे.
दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए दिशा निर्देश दिए गए हैं. खैरथल तिजारा जिले में मुख्य निर्देश इस प्रकार हैं:
माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्धारित समय-सीमा में ही पटाखों के उपयोग को सुनिश्चित किया जाए.
• संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाए.
• त्योहारी सीजन को देखते हुए भीड़भाड़ वाले बाजारों व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
• किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाए.
खैरथल-तिजारा जिला मजिस्ट्रेट ने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सर्वोच्च न्यायालय और पर्यावरण विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण, स्वच्छता और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाएं. जिला मजिस्ट्रेट ने यह भी कहा कि इन निर्देशों का पालन कर जिले में शांति, सौहार्द और स्वच्छ वातावरण बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है.