stroke intervantion lab in SMS hospital | सवाई मानसिंह चिकित्सालय में स्थापित होगी स्ट्रोक इन्टरवेंशन लैब
जयपुरPublished: May 04, 2023 04:01:03 pm
जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में स्ट्रोक इन्टरवेंशन लैब की स्थापना की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 8 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है।
सवाई मानसिंह चिकित्सालय में स्थापित होगी स्ट्रोक इन्टरवेंशन लैब
जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में स्ट्रोक इन्टरवेंशन लैब की स्थापना की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 8 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है। गहलोत के इस निर्णय से एसएमएस चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार होगा तथा मरीजों को समयबद्ध रूप से उचित इलाज मिल सकेगा। मुख्यमंत्री द्वारा समय-समय पर पोस्ट कोविड जटिलताओं को लेकर चिंता भी व्यक्त की गई है। इसी क्रम में अब इस लैब की स्थापना के लिए स्वीकृति दी गई है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की ओर से वर्ष 2023-24 के बजट में लैब की स्थापना के संबंध में घोषणा की गई थी।