Rajasthan
Strong rise in gold and silver prices, gold 56 and silver 70 thousand | सोने-चांदी के दामों में जोरदार तेजी, सोना 56 और चांदी 70 हजारी हुई
जयपुरPublished: Dec 21, 2022 02:45:05 pm
रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव और वैश्विक इक्विटी बाजारों में कमजोरी के बीच सोने-चांदी के दामों में लगातार तेजी का सिलसिला जारी है। नवंबर के महीने में 2600 रुपए प्रति दस ग्राम चढ़ने वाला सोना दिसंबर में अब तक 2000 रुपए से ज्यादा चढ़ चुका है।

सोने-चांदी के दामों में जोरदार तेजी, सोना 56 और चांदी 70 हजारी हुई
Gold-Silver Price: रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव और वैश्विक इक्विटी बाजारों में कमजोरी के बीच सोने-चांदी के दामों में लगातार तेजी का सिलसिला जारी है। नवंबर के महीने में 2600 रुपए प्रति दस ग्राम चढ़ने वाला सोना दिसंबर में अब तक 2000 रुपए से ज्यादा चढ़ चुका है। इसी तरह चांदी में 5000 रुपए से ज्यादा की तेजी दिसंबर में आ चुकी है। यह लगातार तीसरा दिन है जब सोने और चांदी में तेजी देखी जा रही है। मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज और सर्राफा बाजार दोनों में बुधवार को भी तेजी का सिलसिला देखा गया। सोने और चांदी की कीमत नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई हैं। घरेलू बाजार में बुधवार को सोना 550 रुपए के उछाल के साथ 56,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, चांदी के दाम भी 2000 रुपए के उछाल के साथ 70 हजारी हो गए। कोविड महामारी की पहली लहर का प्रकोप हल्का होने के बाद सोना अगस्त 2020 में 56,200 रुपए के स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि इस समय सोने का जो स्तर चल रहा है वह भी सालभर में रिकॉर्ड स्तर के नजदीक है।
यह भी पढ़े: सर्दी बढ़ने के साथ ही बढ़ने लग जाती है मांग, तिल- गुड़ का मिश्रण स्वास्थ्य के लिए लाभदायक