Rajasthan
struggle for confirmed seat in train on diwali 2023 | दिवाली पर घर आना महंगा, कंफर्म टिकट की मारामारी, आसमान छूने लगा हवाई किराया

जयपुरPublished: Oct 22, 2023 04:03:59 pm
इस बार दिवाली मनाने घर आना जाना महंगा साबित हो रहा है। कारण कि अभी से ट्रेनों में कंफर्म सीट को लेकर मारमारी चल रही है।
जयपुर। इस बार दिवाली मनाने घर आना जाना महंगा साबित हो रहा है। कारण कि अभी से ट्रेनों में कंफर्म सीट को लेकर मारमारी चल रही है। दूसरी ओर एयरलाइन कंपनियों ने भी उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है। अभी जयपुर से पुणे, बेंगलुरु समेत कई शहरों का हवाई किराया 10 हजार पार पहुंच गया है। ऐसे में लोगों को परिवार के साथ आना जाना काफी महंगा पड़ेगा।