Rajasthan
चुनावी रैलियों पर तुरंत लगाई जाए रोकः CM गहलोत | Election rallies should be banned immediately: CM Gehlot

देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव आयोग से चुनावी रैलियों पर तत्काल रोक लगाने की अपील की है।
जयपुर
Published: January 05, 2022 07:35:56 pm
जयपुर. देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव आयोग से चुनावी रैलियों पर तत्काल रोक लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि राजनीतिक पार्टियों को रैलियों की जगह प्रचार के दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए।

संवैधानिक प्रावधानों के कारण चुनाव टाले नहीं जा सकते, लेकिन कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए चुनाव आयोग को राजनीतिक पार्टियों की रैलियों पर रोक लगा देनी चाहिए। गहलोत ने कहा कि देशवासी अभी तक कोविड की दूसरी लहर की भयावहता को भूले नहीं है।
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में जारी हुई कोरोना की नई गाइडलाइन, स्कूलों को लेकर लिया ये बड़ा फैसला पिछले साल अप्रैल-मई में अस्पतालों में बेड तक नहीं मिल रहे थे एवं ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों की तड़पते हुए मृत्यु हुई। अब देश के सामने कोरोना की तीसरी लहर है। विशेषज्ञों के अनुसार ओमिक्रोन आगे जाकर क्या नया रूप लेगा यह अभी किसी को मालूम नहीं है।
यह भी पढ़ेंः Gehlot cabinet meeting ग्रामीण विकास राज्य सेवा की कनिष्ठ श्रृंखला में सीधी भर्ती और पदोन्नति का 50-50 होगा अनुपात टाइम स्लॉट बांट दे आयोग
गहलोत ने कहा कि ये सूचना प्रोद्योगिकी का युग है, इसलिए प्रचार भी आइटी एवं सोशल मीडिया आधारित होना चाहिए। चुनाव आयोग टीवी, रेडियो इत्यादि कम्युनिकेशन माध्यमों पर सभी पार्टियों को टाइम स्लॉट बांट दें, जिससे सभी पार्टियों को प्रचार के समान अवसर मिल सकें। बड़ी रैलियों की जगह कोविड प्रोटोकॉल के तहत घर-घर प्रचार किया जाए।
गहलोत ने कहा कि ये सूचना प्रोद्योगिकी का युग है, इसलिए प्रचार भी आइटी एवं सोशल मीडिया आधारित होना चाहिए। चुनाव आयोग टीवी, रेडियो इत्यादि कम्युनिकेशन माध्यमों पर सभी पार्टियों को टाइम स्लॉट बांट दें, जिससे सभी पार्टियों को प्रचार के समान अवसर मिल सकें। बड़ी रैलियों की जगह कोविड प्रोटोकॉल के तहत घर-घर प्रचार किया जाए।
यह भी पढ़ेंः केन्द्र की BJP government ने भ्रष्टाचार के सभी रिकार्ड तोड़े:खाचरियावास
अगली खबर