Student Of The Year-3: विक्की कौशल को लेकर करण जौहर का बड़ा धमाका, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ में जमेगी जोड़ी!

मुबंई. फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) संग एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में करण को पहले विक्की की आने वाली फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) को लेकर बातें करते हुए देखा जाता है लेकिन वीडियो के लास्ट में करण ने धमाकेदार खुलासा किया है. उन्होंने वीडियो में बताया है कि वह विक्की के संग ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ (Student Of The Year-3) बनाने जा रहे हैं. वीडियो में वह विक्की को फिल्म का ऑफर देते हुए देखे जा सकते हैं.
करण-विक्की की पूरी बातों को सुनन के बाद फैंस काफी कंफ्यूज्ड हैं. फैंस अब ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि करण क्या वाकई में विक्की संग ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ करना चाहते हैं? या फिर यह बस प्रोमोशनल वीडियो है.
मालूम हो कि साल 2012 में आई करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (Student Of The Year) उम्दा फिल्मों में एक है. इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी साल 2019 में रिलीज हुई थी. फिल्म के पहले पार्ट से आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, जबकि दूसरे पार्ट में टाइगर श्रॉफ के साथ अनन्या पांडे , आदित्य सील और तारा सुतारिया ने अपना डेब्यू किया था. ये दोनों ही फिल्में दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. अब करण के नए वीडियो ने दर्शकों की बेताबी बढ़ा दी है.
यहां देखिए वीडियो
यूं तो अगर आप करण के वीडियो कैप्शन में को देखेंगे तो आपको लगेगा कि उन्होंने अपने होम प्रोडक्शन धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ को लेकर अपडेट शेयर किया है. इसके साथ ही वीडियो की शुरुआत में क्लिप को देखने से भी आपको यही लगेगा कि दोनों ‘गोविंदा नाम मेरा’ के बारे में बात कर रहे हैं. लेकिन वीडियो के लास्ट में जो है बेहद रोमांचक और एक्साइटमेंट बढ़ा देने वाला है.

(फोटो साभार इंस्टाग्राम @karanjohar/)
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ का दिया ऑफर
वीडियो के आखिरी क्लिप में आप देखेंगे कि जब विक्की ‘गोविंदा नाम मेरा’ की पूरी कहानी सुनने के बाद करण की फिल्म को नहीं करने के बहाने बनाते हैं. इस पर करण बेहद सीरियस और गुस्से में नजर आते हैं और कहते हैं कि मैं एक्टर्स को अच्छी तरह से जानता हूं, तुम बहाने बना रहे हैं. इस पर करण को गुस्सा देख विक्की कहते हैं कि मैं दिल से आपकी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहता हूं और इसके लिए काफी एक्साइटेड हूं लेकिन कुछ अलग और फन एक्शन और मजेदार होनी चाहिए. विक्की की बातें सुनने के बाद फिर करण उन्हें अपनी फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए बेताब भी दिखते हैं ऐसे में वह ‘गोविंदा नाम मेरा’ के बदले ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ करने के लिए कहते हैं. करण के अब इस बड़े ऑफर के बारे में जानकर विक्की थोड़े शॉक्ड होते हैं. इसके बाद करण कहते हैं ये नहीं करना है तो वो कर सकते हो. इस दौरान विक्की का एक्सप्रेशन देखने लायक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Karan johar, Vicky Kaushal
FIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 13:11 IST