Student Opinion : आसान रहा इस बार राजस्थान बोर्ड में बायोलॉजी का पेपर, डायग्राम ने भी नहीं बढ़ाई मुश्किलें

Last Updated:March 18, 2025, 16:49 IST
Student Opinion : स्टूडेंट मयंक शर्मा ने कहा कि बायोलॉजी का पेपर इस बार ओवरऑल ठीक रहा. इस बार पेपर का स्तर आसान और मीडियम था. उन्होंने कहा कि इस बार कोई भी प्रश्न बायोलॉजी के एग्जाम में आउट ऑफ सिलेबस नहीं आया. X
राजस्थान बोर्ड एग्जाम 2025
करौली. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 18 मार्च कोसाइंस स्ट्रीम का बायोलॉजी का पेपर एग्जाम सेंटरों पर आयोजित किया गया. ऐसे में साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट से बायोलॉजी के पेपर के लेवल को लेकर लोकल 18 ने भी एग्जाम सेंटर पर परीक्षा खत्म होने के बाद स्टूडेंट से खास बातचीत की, जिसमें स्टूडेंट ने इस साल के बायोलॉजी के एग्जाम के लेवल को मीडियम बताया. इतना ही नहीं कुछ एग्जाम सेंटर्स पर स्टूडेंट ने बायोलॉजी के एग्जाम को काफी आसान भी बताया. और यह भी बताया कि इस बार हम बायोलॉजी सब्जेक्ट में पेपर का लेवल मीडियम रहने से अच्छा स्कोर भी हासिल कर पाएंगे. इस बार बायोलॉजी का एग्जाम समाप्त होते ही ज्यादातर स्टूडेंट के चेहरे भी एग्जाम सेंटर से बाहर निकलते वक्त खिले हुए भी नजर आए.
स्टूडेंट बोले बहुत सरल था इस बार बायोलॉजी का पेपर लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान स्टूडेंट ने कहा कि इस बार बायोलॉजी का पेपर काफी आसान रहा. पेपर का लेवल भी ईजी और मीडियम रहा. स्टूडेंट ने कहा कि बायोलॉजी के एग्जाम से पहले हमनें जिन क्वेश्चन की एग्जाम में आने की उम्मीद थी. वह क्वेश्चन तो एग्जाम में नहीं आए लेकिन उससे भी आसान क्वेश्चन इस बार बायोलॉजी के पेपर में आए थे. इसलिए साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट का बायोलॉजी का पेपर इस बार काफी अच्छा रहा.
एग्जाम में इस बार बढ़-चढ़कर रहा यह टॉपिकस्टूडेंट ने कहा कि इस बार बायोलॉजी के एग्जाम में जेनेटिक के टॉपिक से काफी बढ़-चढ़कर सवाल पूछे गए. इस बार जेनेटिक के टॉपिक को देखकर स्टूडेंट ने यह भी कहा कि आने वाले बोर्ड एग्जाम में भी जेनेटिक टॉपिक से काफी हद तक सवाल पूछे जाएंगे. बायोलॉजी के एग्जाम में डायग्राम कभी बड़ा रोल होता है. लेकिन इस बार स्टूडेंट ने डायग्राम के लेवल को भी एग्जाम में काफी आसान बताएं.
ओवरऑल बढ़िया था पेपर : स्टूडेंट मयंक शर्मा ने कहा कि बायोलॉजी का पेपर इस बार ओवरऑल ठीक रहा. इस बार पेपर का लेवल आसान और मीडियम था. उन्होंने कहा कि इस बार कोई भी प्रश्न बायोलॉजी के एग्जाम में आउट ऑफ सिलेबस नहीं आया. छात्रों के अनुसार इस बार बायोलॉजी के पेपर में केवल एक ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न ने इस साल के एग्जाम में स्टूडेंट को थोड़ा परेशान किया.
जो पढ़ा वही आया इस बार एग्जाम में :वही साइंस स्ट्रीम की एक स्टूडेंट साक्षी अग्रवाल ने लोकल 18 से खास बातचीत में कहा कि बायोलॉजी के पेपर में इस बार हमने जो पढ़ा और जो टीचर ने हमें प्री बोर्ड एग्जाम में पढ़ाया वहीं सवाल पूछे गए. स्टूडेंट साक्षी अग्रवाल ने कहा कि इस बार बायोलॉजी के पेपर में बड़े क्वेश्चन भी काफी आसान थे.
एक्सपर्ट बोले काफी अच्छा रहा पेपर : बायोलॉजी के एक अनुभवी टीचर आर. वी. शुक्ला ने भी कहा कि पिछले साल की तुलना में इस बार बायोलॉजी का पेपर काफी अच्छा रहा है. इस बार ज्यादातर बच्चों ने एग्जाम के सभी क्षेत्र के प्रश्न अच्छे से हल किये हैं. शुक्ला का कहना है कि इस बार जिन बच्चों को बायोलॉजी में शत प्रतिशत नंबर लाने की उम्मीद थी, वह भी पेपर का लेवल देखते हुए पूरी होते हुए नजर आ रही है.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
March 18, 2025, 16:36 IST
homecareer
आसान रहा इस बार राजस्थान बोर्ड में बायोलॉजी का पेपर, जानें क्या बोले छात्र…