Studentdemanding ban on hijab breaks fast after assurance from Education Minister Dilawar | शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर बैन लगाने के लिए धरने पर बैठी तंजीम का शिक्षामंत्री ने खुद जाकर तुड़वाया अनशन
हिजाब पर बैन को लेकर राजधानी जयपुर के शिप्रा पथ थाने के सामने अपने पिता के साथ एक फरवरी से अनशन पर बैठी तंजीम मोरानी ने अनशन तोड़ दिया है। मोरानी ने शिक्षा मंत्री दिलावर से हिजाब पर बैन लगाने को लेकर मिले आश्वासन के बाद अपना अनशन तोड़ दिया है। दिलावर ने सोमवार को ज्यूस पिलाकर तंजीम का अनशन तुड़वाया। इस दौरान विधायक गोपाल शर्मा भी दिलावर के साथ मौजूद थे।
Tanzim Morani Breaks Fast : महीने सरकारी स्कूलों में छात्राओं द्वारा हिजाब पहनकर आने पर भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य के आपत्ति करने के बाद राजस्थान में शैक्षणिक सस्थानों में हिजाब पर पाबंदी लगाने की मांग जोर पकडऩे लगी है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी सरकारी स्कूलों में डे्रस कोड को सख्ती से जारी करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राजकीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं के लिए यूनिफॉर्म तय है। जो स्टूडेंट और शिक्षक डे्रस कोड का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।