Students are not able to take advantage of digital library in Rajasthan University | 12 करोड़ की लागत से बनी डिजीटल हाईटेक लाइब्रेरी, फिर भी विद्यार्थी नहीं उठा पा रहे फायदा
जयपुरPublished: Feb 13, 2023 06:07:58 pm
राजस्थान यूनिवर्सिटी के सेंट्रल लाइब्रेरी का उद्घाटन पिछले 16 नवंबर को सीएम अशोक गहलोत ने किया था ,लेकिन अभी तक लाइब्रेरी को नहीं खोला गया है। राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने हाइटेक विवि परिसर में 12 करोड़ की लागत से हाइटेक लाइब्रेरी तो बनवा दी ,लेकिन अभी तक इसे शुरू नहीं किया है। विश्वविद्यालय के हज़ारों विद्यार्थियों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा।
जयपुर/ राजस्थान यूनिवर्सिटी के सेंट्रल लाइब्रेरी का उद्घाटन पिछले 16 नवंबर को सीएम अशोक गहलोत ने किया था ,लेकिन अभी तक लाइब्रेरी को नहीं खोला गया है। राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने हाइटेक विवि परिसर में 12 करोड़ की लागत से हाइटेक लाइब्रेरी तो बनवा दी ,लेकिन अभी तक इसे शुरू नहीं किया है। विश्वविद्यालय के हज़ारों विद्यार्थियों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा।
2016 में किया डिजीटल लाइब्रेरी का शिलान्यास
नई डिजीटल हाईटेक लाइब्रेरी का शिलन्यास 2016 में किया गया था और यह 2019 तक बनकर तैयार हो चुकी थी। करीब 6 साल के बाद 2022 में इस लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। यह लाइब्रेरी प्रदेश की सबसे बड़ी लाइब्रेरी है ।