Students broke the gate of Vice Chancellor’s secretariat and then clim | छात्रों ने कुलपति सचिवालय का गेट तोड़ा और फिर चढ़ गए छत पर, दिनभर किया हंगामा
जयपुरPublished: Jan 04, 2023 08:09:10 pm
राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति सचिवालय पर बुधवार को जमकर हंगामा देखने को मिला। कुलपति सचिवालय पर रिसर्च एसोसिएट प्रोफेसर्स के पिछले 9 दिन से जारी धरने के समर्थन में छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

छात्रों ने कुलपति सचिवालय का गेट तोड़ा और फिर चढ़ गए छत पर, दिनभर किया हंगामा
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति सचिवालय पर बुधवार को जमकर हंगामा देखने को मिला। कुलपति सचिवालय पर रिसर्च एसोसिएट प्रोफेसर्स के पिछले 9 दिन से जारी धरने के समर्थन में छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्र कुलपति सचिवालय का पिछला गेट तोड़कर छत पर चढ़ गए और कुलपति के साथ ही रजिस्ट्रार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। उन्होंने कहा कि सिंडीकेट की बैठक में हुए निर्णयों को दरकिनार करते हुए विवि. प्रशासन मनमर्जी कर रहा है। प्रदर्शनकारी छात्र करीब साढ़े पांच घंटे तक कुलपति सचिवालय पर डटे रहे। शाम छह बजे बाद छात्र पुलिस की समझाइश पर कुलपति सचिवायल की छत से नीचे उतरे।