Students Go On Strike, put many demands | छात्राओं को अब डर कर आना पड़ रहा, इसलिए शुरू हुआ है धरना
जयपुरPublished: Feb 03, 2023 09:21:19 am
प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया, ऐसे में आंदोलन करना पड़ा
छात्राओं को अब डर कर आना पड़ रहा, इसलिए शुरू हुआ है धरना
जयपुर। महारानी कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा में हुई लापरवाही सहित विभिन्न 15 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार रात शुरू हुआ धरना शुक्रवार सुबह भी जारी रहा। छात्रनेता विनोद भूदोली के नेतृत्व में यह धरना शुरू किया गया। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के छात्रनेता विनोद भूदोली ने महारानी कॉलेज में पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री के समक्ष राजस्थान विवि छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी और महासचिव अरविंद जाजडा के बीच हुए झगडे को लेकर कुलप ति और प्राचार्य पर मिली भगत कर मामले को दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बेखौफ होकर नियमित रूप से पढ़ने के लिए आने वाली छात्राओं को अब डर डर कर आना पड़ रहा है। उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाने चाहिए ताकि परिजन बेखौफ होकर अपनी बेटियों को पढ़ने के लिए भेज सकें।