आईटी टूर से मिली प्रेरणा, छात्रों ने बनाई स्मार्ट टेबल, बस एक क्लिक पर खुल जाता है पूरा कंप्यूटर सिस्टम

Last Updated:November 20, 2025, 12:13 IST
यूनिक कंप्यूटर टेबल: बीकानेर के मोरखाना स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के तीन छात्रों मांगीलाल, रामरतन और कुलदीप ने एक अनोखी ऑटोमैटिक कंप्यूटर टेबल बनाई है. इस टेबल में एक बटन दबाते ही मॉनिटर, कीबोर्ड, प्रिंटर और म्यूजिक सिस्टम बाहर आ जाते हैं. छात्रों ने यह प्रोजेक्ट आईटी टूर से मिली प्रेरणा के बाद सिर्फ सात–आठ दिन में और 2,000 रुपये की लागत से तैयार किया है.
बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले में स्कूली छात्रों ने एक बार फिर अनोखा प्रोजेक्ट बनाया है. तीन स्कूली छात्रों ने मिलकर एक अनोखा कंप्यूटर टेबल बनाया है. जिसमें एक क्लिक करने पर मॉनिटर, कीबोर्ड और प्रिंटर एक साथ निकलता है. बीकानेर की पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरखाना के तीन विद्यार्थियों ने यह प्रोजेक्ट बनाया है. ऐसे में इस तरह की कंप्यूटर टेबल को देखकर हर कोई हैरान है. हर कोई इन छात्रों के प्रोजेक्ट को देखकर तारीफ कर रहे है.
कक्षा 11 और 12 के मांगीलाल, रामरतन, कुलदीप ने बताया कि यह कंप्यूटर टेबल बनाने के पीछे उद्देश्य है कि इन मॉनिटर और कीबोर्ड को बाहर रखते है इन पर धूल मिट्टी लगने और चूहे द्वारा तार काटने का डर लगा रहता है. यह ऑटोमैटिक टेबल बनाई है. जिसमें मॉनिटर, कीबोर्ड और प्रिंटर एक बटन दबाते ही टेबल के बाहर से निकलते है. इस एक टेबल से अनेक कार्य कर सकते है.
आईटी टूर के दौरान मिल थी प्रेरणा
इस कंप्यूटर टेबल में कई खासियत है. इसको बनाने में हर पहलू का ध्यान रखा गया. छात्रों के मुताबिक, इस टेबल के अन्दर मोटर लगा है, जिसकी मदद से मॉनिटर और कीबोर्ड बाहर निकलते हैं. साथ ही बैटरी भी लगाई है, जिससे विद्युत ऊर्जा बनती है. एक एलिमेटर भी लगाया है. इसको बनाने में कार्बोर्ड, लाइट, बटन सहित कई चीजों का भी उपयोग हुआ है. यह आइडिया तब आया था जब हम आईटी टूर पर बीकानेर के सिलवा गांव गए थे. जहां की कंप्यूटर लैब में एक क्लिक करने पर मॉनिटर बाहर निकल जाते है.
सात से आठ दिन में 2 हजार की लागत से किया तैयार
छात्रों ने बताया कि आईटी टूर के दौरान ही प्रेरणा लेकर यह एक अनोखी कंप्यूटर टेबल तैयार की है. जिसमें उनसे भी उन्नत तकनीक का उपयोग कर मॉनिटर के साथ कीबोर्ड और प्रिंटर भी साथ में निकलते है. इसके अलावा म्यूजिक सिस्टम भी साथ निकलता है. जिससे एक क्लिक करने पर म्यूजिक भी बजता है. वे बताते हैं कि इसको बनाने में करीब दो हजार रूपये की लागत आई है. इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए करीब सात से आठ दिन का समय लगा है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
November 20, 2025, 12:13 IST
homecareer
तीन छात्रों ने बनाई अनोखी ऑटोमैटिक टेबल, एक बटन पर बाहर आता मॉनिटर और प्रिंटर



