सांख्यकी अधिकारी के पदों पर नौकरियां, इस दिन से होगा आवेदन/ RPSC SO Recruitment 2021 rajasthan public service commission invites application for statistical officer post– News18 Hindi

नई दिल्ली. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सांख्यकी अधिकारी के पदों पर भर्ती निकाली है. आयोग ने सांख्यकी अधिकारी के कुल 43 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया तीन सितंबर से शुरू होकर दो अक्टूबर तक चलेगी. ऐसे में जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं, निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर करना है. नोटिफिकेशन के अनुसार सांख्यकी अधिकारी पद के लिए आर्थशास्त्र में में कम से कम सेकेंड डिवीजन के साथ मास्टर्स होना चाहिए.
महत्वपूर्ण तिथियां-
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि- 26 अगस्त 2021
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ- 03 सितंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 02 अक्टूबर 2021
आरपीएससी सांख्यकी अधिकारी भर्ती 2021 के लिए आवश्यक योग्यता
अर्थशास्त्र में मास्टर्स की डिग्री कम से कम सेकेंड डिवीजन में. या फिर स्टेटिक्स में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा-
सांख्यकी अधिकारी भर्ती 2021 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी. राजस्थान के अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग व इडब्लूएस को अधिकतम आयु सीमा में पांच साल की छूट प्रदान की जाएगी. जबकि जस्थान की अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग व इडब्लूएस वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी. सामान्य वर्ग की महिला को पांच वर्ष की छूट मिलेगी. विधवा एवं विछिन्न विवाह महिला के लिए अधिकतम आयु की सीमा नहीं है.
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें
ये भी पढ़ें
Sarkari Naukri: यहां हैं लेक्चरर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नौकरियां, ऐसे करें आवेदन
School Fees Cut: MP में निजी स्कूल संचालकों को फीस सार्वजनिक करने का निर्देश, 03 Sep तक का मिला वक्त
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.