Students of PM Shri Kendriya Vidyalaya top CBSE Board 10th 12th result

Last Updated:May 13, 2025, 20:56 IST
सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई स्टूडेंट्स ने करौली का नाम रोशन किया है. इस बार जिले में छात्राओं ने बाजी मारी है और टॉपर्स की सूची में प्रमुखता से जगह बनाई है.
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025
हाइलाइट्स
केंद्रीय विद्यालय करौली का 12वीं में 100% और 10वीं में 98.51% परिणाम रहा.मयंक सैनी ने 12वीं में 92% अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया.शिप्रा अग्रवाल ने 10वीं में 95% अंक लाकर जिला टॉप किया.
करौली:- CBSE बोर्ड द्वारा मंगलवार को 12th और 10th बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. इस बार करौली के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है. इस बार जिले में छात्राओं ने बाजी मारी है और टॉपर्स की सूची में प्रमुखता से जगह बनाई है.
सबसे हाई स्कोर इस बार केंद्रीय विद्यालय, करौली के छात्रों ने हासिल किए हैं. जानकरी के अनुसार इस बार पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय करौली का कुल परीक्षा परिणाम 12वीं में 100 प्रतिशत और 10वीं में 98.51 प्रतिशत रहा है, जो जिले में सबसे बेहतरीन रहा है.
इन छात्रों ने किया टॉपपीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के 12वीं कक्षा के स्टूडेंट मयंक सैनी ने विज्ञान वर्ग में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है. उनके बाद कनिष्क सेन ने 90.4 प्रतिशत अंक हासिल किया है. मयंक का कहना है कि निरंतर पढ़ाई और समय का सही उपयोग ही उनकी सफलता का राज है. मयंक ने अपने अच्छे परिणाम की सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और टीचर्स को दिया है. इसी तरह केंद्रीय विद्यालय की एक छात्र ने 12th बोर्ड में कला वर्ग से 90 प्रतिशत अंक अर्जित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें:- जैसे ही दरवाजे पर पहुंची बारात, अंदर से दर्जनभर तलवार लेकर निकले घराती, फिर जो हुआ.. देखते रह गए लोग, Video
10th बोर्ड में इस छात्रा ने किया टॉपवहीं, इस बार सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी किए गए 10th बोर्ड के परीक्षा परिणाम में केंद्रीय विद्यालय की छात्रा शिप्रा अग्रवाल ने जिले में सबसे ज्यादा अंक लाकर जिला टॉप किया है. 10th बोर्ड में इस बार सर्वाधिक हाई स्कोर 95.4 प्रतिशत केंद्रीय विद्यालय की इस छात्रा ने हासिल किया है. सीबीएसई के 10th बोर्ड की परीक्षा परिणाम में जिला टॉपर बनने के बाद शिप्रा के घर में खुशी का लहर दौड़ गई है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Karauli,Rajasthan
homecareer
करौली के इस स्कूल में धूम; 10वीं और 12वीं के टॉपर्स ने जिले का नाम किया रोशन