करौली के इस स्कूल के स्टूडेंट्स दिखाएंगे कमाल, नासा के साथ मिलकर करेंगे ये काम

Last Updated:April 21, 2025, 22:07 IST
karauli news today hindi: स्टूडेंट्स को अंतरिक्ष विज्ञान से जोड़ने और इस क्षेत्र में उनकी रुचि को बढ़ाने के लिए एक संस्था अभियान चला रही है. इसके तहत नासा ने स्टूडेंट्स को टेलीस्कोपिक डाटा दिया है जिसके जरिए…X
मॉडल स्कूल के पांच स्टूडेंट करेंगे नासा के साथ काम
करौली: राजस्थान के करौली जिले के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के पांच होनहार विद्यार्थियों को नासा (NASA) के साथ जुड़ने का सुनहरा अवसर मिला है. ये विद्यार्थी एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के अभियान एस्टरॉयड सर्च कैंपेन 2025 में भाग लेंगे. यह अभियान इंटरनेशनल एस्टरॉयड सर्च कोलैबोरेशन (IASC) नामक संस्था की तरफ से चलाया जा रहा है. यह दुनिया भर के स्टूडेंट्स को खगोलशास्त्र में रुचि बढ़ाने का मौका देता है.
इस अभियान में शामिल होने के लिए स्कूल के अटल टिंकरिंग लैब प्रभारी श्री अमित कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को तैयार किया है. उन्होंने विशेष अभियान के लिए इसरो के निदेशक के साथ ऑनलाइन बैठक और प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्रों को इस कार्यक्रम से जोड़ा है. उन्होंने कक्षा 9 से 12 तक के 5 स्टूडेंट्स को इस विशेष अभियान का हिस्सा बनाया है.
इस खास अभियान के लिए विद्यार्थियों को नासा की तरफ से दिए गए टेलीस्कोपिक डाटा की मदद से अंतरिक्ष में घूम रहे छोटे-छोटे पिंडों यानी एस्टरॉयड्स की पहचान करनी होगी. इसके लिए वे विशेष सॉफ्टवेयर का उपयोग करेंगे. अगर कोई विद्यार्थी किसी नए एस्टरॉयड की खोज करता है, तो उसका नाम अंतरराष्ट्रीय डाटाबेस में दर्ज किया जाएगा, जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है.
मॉडल स्कूल के अटल टिंकरिंग लैब के प्रभारी अमित शर्मा के सानिध्य में अगले 45 दिनों तक ये छात्र नियमित रूप से कंप्यूटर पर काम करते हुए एस्टरॉयड की पहचान करने की कोशिश करेंगे. इस अभियान में भाग लेने से छात्रों को खगोलशास्त्र, विज्ञान और अंतरिक्ष के बारे में गहराई से जानने का भी अवसर मिलेगा.
व्याख्याता अमित शर्मा का कहना है कि यह उपलब्धि पूरे करौली जिले के लिए गर्व की बात है. यह पहल न सिर्फ छात्रों की प्रतिभा को निखारने में मदद करेगी, बल्कि उन्हें विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देगी. ये अभियान भारत के ग्रामीण और छोटे शहरों के छात्रों को भी अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचने का रास्ता दिखाते हैं. उनका कहना है कि अगर हमें इस अभियान में कोई एस्टेरॉइड खोजने में सफलता मिलती है तो विवेकानंद मॉडल स्कूल के ये पांच विद्यार्थी आने वाले समय में विज्ञान की दुनिया में एक नई पहचान बना सकते हैं.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
April 21, 2025, 22:07 IST
homerajasthan
करौली के इस स्कूल के स्टूडेंट्स दिखाएंगे कमाल, नासा के साथ मिलकर करेंगे ये काम