उदयपुर के छात्रों ने तैयार किया सोलर पावर लेक क्लीनर मशीन, अब तालाबों को साफ करने के लिए नहीं लगेगी मैनपॉवर
निशा राठौड़/उदयपुरः तालाबों की सतह पर कचरा एकत्रित होना आम सी बात हो गई है. ऐसे में तालाबों और जलाशय को साफ रखने के लिए उदयपुर शहर के महाराणा प्रताप एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के छात्र द्वारा सोलर पावर लेके क्लीनर तैयार किया गया है. इस लेख क्लीनर की खास बात यह है कि इसमें किसी व्यक्ति की जरूरत नहीं है और इसे रिमोट के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है.
महाराणा प्रताप एग्रीकल्चर और टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रॉनिक डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर नवनीत अग्रवाल ने बताया कि इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र हर्ष ओझा, शुभम पडिहार, दीपक कुमावत, अक्षिता मूंदड़ा ने यह खास प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. इसमें सोलर पावर के जरिए लेक क्लीनर तैयार किया गया है. पानी में जाकर सफाई करने का खतरा कम हो जाएगा. साथ ही इसे रिमोट के जरिए भी ऑपरेट किया जा सकता है. सोलर ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए तालाबों में पेट्रोल डीजल की गंदगी भी नहीं होगी.
कैपेसिटी भी करीब 3 से 4 घंटे कीलेक क्लीनर डिजाइन करने वाले छात्र हर्ष ओझा ने बताया कि यह इस प्रोजेक्ट को खासतौर पर झीलो और तालाबों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. तालाबों के ऊपरी सतह की गंदगी को यह अपने अंदर बने बॉक्स के अंदर ले लेता है. साथ ही इस सोलर सिस्टम के जरिए ऑपरेट किया जाता है. इसकी पावर कैपेसिटी भी करीब 3 से 4 घंटे की है. वही सोलर पावर की वजह से इसे पेट्रोल डीजल की जरूरत भी नहीं होती.
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 21:50 IST