Saturday: शनिवार को इस आरती से प्रसन्न होते हैं शनिदेव, हर संकट से मिलती है मुक्ति

Shaniwar Aarti: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिदेव की कृपा जिस व्यक्ति पर होती है उसे हर संकट से मुक्ति मिलती है। वहीं शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार का दिन बहुत उत्तम माना जाता है। ऐसे में शनिवार के दिन पूजा-पाठ, मंत्र जाप और शनि चालीसा का पाठ बहुत फलदायी माना गया है। इससे जीवन में शनि दोषों, शनि की साढ़े साती, शनि ढैया और शनि की क्रूर दृष्टि से बचा जा सकता है। वहीं ज्योतिष मान्यता है कि शनिवार के दिन सच्चे मन से जो कोई शनि देव की ये आरती करता है उससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं और जीवन के सारे भय और दुखों का नाश करते हैं…
भगवान शनिदेव की आरती
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी।
सूर्य पुत्र प्रभु छाया महतारी॥
जय जय श्री शनि देव….
श्याम अंग वक्र-दृष्टि चतुर्भुजा धारी।
नी लाम्बर धार नाथ गज की असवारी॥
जय जय श्री शनि देव….
क्रीट मुकुट शीश राजित दिपत है लिलारी।
मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी॥
जय जय श्री शनि देव….
मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी।
लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी॥
जय जय श्री शनि देव….
देव दनुज ऋषि मुनि सुमिरत नर नारी।
विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी॥
जय जय श्री शनि देव भक्तन हितकारी।।
यह भी पढ़ें – Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष में इन चीजों के दान से सुख-समृद्धि में वृद्धि की है मान्यता