लग्जरी कार से कॉलेज जाता था स्टूडेंट, महंगे होटलों में बिताता था रातें, रईसी की वजह सन्नाटे में आ गई पुलिस – B tech student used to go college in luxurious car spent nights in five star hotel living lavish life Banswara police got shocked to know secrets

Last Updated:April 07, 2025, 20:03 IST
Banswara Latest News : छत्तीसगढ़ भिलाई के एक इंस्टीट्यूट से बीटेक कर रहे झारखंड के गोड्डा जिले के ऋतु आनंद सिंह की कहानी हैरान करने वाली है. लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन ऋतु आनंद लग्जरी कार से कॉलेज जाता था. महंगे …और पढ़ें
भिलाई के एक इंस्टीट्यूट से बीटेक कर रहे स्टूडेंट ऋतु आनंद सिंह ने साइबर ठगी करके करोड़ों रुपये ऐंठे..
डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले की साइबर थाना पुलिस ने कई ब्रांडेड कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाने और फ्रेंचाइजी देने के नाम पर साथियों के साथ मिलकर देशभर में लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी बीटेक थर्ड ईयर का छात्र है. उसने अब तक 80 से ज्यादा कंपनियों और सरकारी विभागों से मिलती-जुलती वेबसाइट बनकर ठगी करने के लिए अपने साथियों को बेच दी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. मामले के अनुसार, डूंगरपुर शहर के शिवाजी नगर निवासी प्रशांत चौबीसा ने 18 नवंबर 2024 को डूंगरपुर साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसने फेसबुक पर टाटा जुडियो कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के लिए विज्ञापन देखा. उसके बाद प्रशांत ने विज्ञापन में दिए नंबर तथा मेल आईडी से संपर्क साधा. इस दौरान टाटा ज़ुडियो कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति ने प्रशांत से 24.24 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित की रिपोर्ट पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की. जांच के बाद पुलिस ने मामले का सनसनीखेज खुलासा किया. पुलिस ने ठगी के आरोप में झारखंड के गोड्डा जिला निवासी ऋतु आनंद पिता परमेश्वर प्रसाद को गिरफ्तार किया है. ऋतु आनंद आईटी का छात्र होकर वर्तमान में छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित एक कॉलेज में बीटेक थर्ड ईयर का स्टूडेंट है.
आरोपी झारखंड के गोड्डा जिला का रहने वाला है और लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन है. महंगे कपड़े पहनना, होटलों में रातें बिताना और लग्जरी गाड़ी से घूमने का आदी है. अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए ही ऋतु आनंद ने खुराफात करके सरकारी वेबसाइटों से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाईं.
ऋतु आनंद ने बीएसएनल का टॉवर लगाने, सीएनजी पंप लगाने, जन आवास योजना और पीएम मुद्रा लोन दिलाने सहित 80 से अधिक ब्रांडेड कंपनियों तथा सरकारी विभागों से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाईं. ठगी करने के लिए फर्जी वेबसाइट तथा मेल आईडी अपने साथियों को बेच दी. इन वेबसाइट का फेसबुक, इंस्टाग्राम और गूगल ऐड पर विज्ञापन किया जाता था , जहां से लोग बड़ी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने या किसी सरकारी योजना का फायदा उठाने के नाम पर ठगी का शिकार हो जाते थे. डूंगरपुर साइबर थाना पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार आरोपी और उसके साथियों ने मिलकर देशभर में लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
साइबर थाना थानाधिकारी गिरधारी लाल ने बताया, ‘पीड़ित प्रशांत चौबीसा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 24.24 लाख की ठगी हुई. तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी की तलाश की गई. ऋतु आनंद सिंह पकड़ में आया. आरोपी भिलाई से बीटेक इंजीनियरिंग का थर्ड ईयर का स्टूडेंट है. उसने सरकारी वेबसाइट से मिलती जुलती वेबसाइट बनाईं और फिर अपने दोस्तों को बेच दीं. गिरोह ने पूरे देश में करोड़ों रुपये की ठगी की.’
Location :
Banswara,Rajasthan
First Published :
April 07, 2025, 20:03 IST
homerajasthan
लग्जरी कार से कॉलेज जाता था स्टूडेंट, रईसी की वजह सन्नाटे में आ गई पुलिस