इस राज्य में पढ़ाई छोड़ चुके स्टूडेंट्स को भी मिलेगा अधिकारी बनने का मौका, ये है पूरी योजना

जयपुर: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. ओपन स्कूल अपने विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवा की तैयारी करवाएगा. इसको लेकर स्कूल प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के इस नवाचार के तहत आरएएस, आईपीएस, आईएएस की पढ़ाई स्कूल में कराई जाएगी. इससे आने वाले कुछ वर्षों में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के छात्र भी प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बन सकेंगे.
क्या है राजस्थान स्टेट ओपन स्कूलराजस्थान स्टेट ओपन स्कूल एक शिक्षा बोर्ड है जो विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है जो नियमित स्कूल में नहीं पढ़ सकते. यह माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए ओपन और डिस्टेंस लर्निंग प्रणाली प्रदान करता है. इस स्कूल का उद्देश्य सभी उम्र के लोगों को शिक्षा का अवसर देना है और ऐसे लोगों को भी शिक्षा का मौका देना है जिनकी पारंपरिक शिक्षा प्रणाली बाधित हो चुकी हो. इसमें छात्रों को विभिन्न विषयों में परीक्षा देने का मौका मिलता है. यह कार्यक्रम उन लोगों के लिए भी उपयोगी है जो नौकरी या अन्य कारणों से पढ़ाई जारी नहीं रख पा रहे हैं.
80 लाख लोग अभी भी शिक्षा से वंचितशिक्षा विभाग के अनुसार राजस्थान में लगभग 80 लाख लोग अभी शिक्षा से वंचित हैं जिन्हें 5 वर्ष से पूर्व ही साक्षर करने का प्रयास है. साक्षरता में बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में शिक्षा से वंचित लोगों को वापस पढ़ने का मौका दिया जा रहा है. ओपन बोर्ड के नवाचार के माध्यम से पढ़ाई छोड़ चुके स्टूडेंट जिन्होंने कभी अफसर बनने का सपना देखा था वह ओपन बोर्ड के माध्यम से अपना सपना पूरा कर सकेंगे.
FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 17:51 IST