सरकारी स्कूल से की पढ़ाई, UPSC क्रैक करके हासिल की 43वीं रैंक, आखिर फिर क्यों चर्चा में बनी हैं ये IAS Officer

UPSC IAS Story: अक्सर देखा गया है कि आईएएस ऑफिसर अपने कामों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. कोई अपने अच्छे कामों की वजह से तो कोई अपने दबंगई कारनामों की वजह से चर्चा में होते हैं. ऐसी ही एक आईएएस ऑफिसर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन पर मशहूर सिंगर लकी अली द्वारा जमीन अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर सिंगर ने ऑफिसर, उनके पति और उनके रिश्तेदार के खिलाफ कर्नाटक लोकायुक्त से लिखित शिकायत दर्ज कराई है. हम जिस आईएएस ऑफिसर की बात कर रहे हैं, उनका नाम रोहिणी सिंधुरी (Rohini Sindhuri) है. उन्होंने वर्ष 2009 में यूपीएससी क्रैक करके IAS बनी थीं.
यूपीएससी में हासिल की थी 43 रैंकरोहिणी सिंधुरी (Rohini Sindhuri) आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं. उनका जन्म 30 मई 1984 को हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने अपनी स्कूलिंग केंद्रीय विद्यालय से की हैं. इसके बाद उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई पूरी की हैं. इसके बाद उन्होंने वर्ष 2009 की यूपीएससी की परीक्षा में 43वीं रैंक हासिल करके IAS ऑफिसर बनीं. उनके पिता भी सरकारी नौकरी में थे. रोहिणी सिंधुरी के पति का नाम सुधीर रेड्डी है. वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.
असिस्टेंट कमिश्नर की मिली थी पहली पोस्टिंगसिविल सेवक के तौर पर सिंधुरी (Rohini Sindhuri) की पहली पोस्टिंग तुमकुरु में असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में हुई थी. उसके बाद उन्होंने वर्ष 2014 तक ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग, स्वरोजगार परियोजना, बैंगलोर के निदेशक के रूप में काम किया. इसके बाद जुलाई, 2017 में उन्हें हसन के डिप्टी कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया गया. वह हिंदू धार्मिक संस्थानों और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग में कार्यरत थी. रोहिणी को 7 महीने के अंतराल के बाद कर्नाटक सरकार ने उन्हें कर्नाटक राजपत्र विभाग के लिए चीफ एडिटर के रूप में नियुक्त किया था.
ये भी पढ़ें…RPSC की परीक्षा में हासिल की 9वीं रैंक, RAS से बने IAS ऑफिसर, अब हो गए सस्पेंड, जानिए यहां पूरा मामलाUGC NET से ONGC में भी मिलती है नौकरी, किन-किन पदों पर होती है भर्तियां? जानें योग्यता और आयुसीमा
Tags: IAS Officer, Success Story, UPSC, Womens Success Story
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 17:54 IST