Health
Study : गर्भावस्था में थोड़ी सी शराब भी शिशु के विकास को रोक सकती है | Even Light Drinking During Pregnancy May Harm Babies, Study Finds
शोधकर्ताओं का कहना है कि गर्भावस्था (Pregnancy) के दौरान शराब का भारी सेवन (एक हफ्ते में 14 ड्रिंक्स से अधिक) या एक बार में 4 या उससे अधिक ड्रिंक्स पीना (Binge drinking) बच्चे के विकास को काफी प्रभावित करता है। यह बात पहले के कई शोधों से पता चल चुकी है। इस नए अध्ययन में खासतौर पर थोड़ी मात्रा में शराब पीने के प्रभावों को देखा गया क्योंकि यह ज़्यादा आम है।
Pregnant हैं? आयरन की कमी से ना घबराएं, ये उपाय अपनाएं
यह भी पढ़ें
Pregnant हैं? आयरन की कमी से ना घबराएं, ये उपाय अपनाएं
गर्भवती (Pregnant)होने से पहले और गर्भावस्था के शुरुआती समय में महिलाएं जो शराब पीती हैं उसका असर भी बच्चे पर पड़ सकता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि गर्भावस्था (Pregnancy) के शुरुआती हफ्ते भ्रूण के अंग बनने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और इस दौरान शराब का सेवन ख़ासतौर पर नुकसान पहुँचा सकता है।
अध्ययन में शामिल ज़्यादातर महिलाओं ने गर्भवती (Pregnant women) होने का पता चलने के बाद शराब पीना कम कर दिया या पूरी तरह बंद कर दिया। फिर भी, थोड़ी मात्रा में शराब पीने के बाद भी बच्चों में कुछ कमियाँ देखी गईं। शोधकर्ताओं का कहना है कि इस विषय पर और बड़े अध्ययन करने ज़रूरी हैं ताकि इन नतीजों की पुष्टि हो सके और शराब (Liquor) के प्रभावों को जेंडर के आधार पर और अच्छे से समझा जा सके।