Rajasthan
Study Says Plant-Based Diet Slashes Covid Risk by 39% | शाकाहारी बनें, कोरोना से बचें: सब्जियों, दालों और नट्स से मिलेगा फायदा

जयपुरPublished: Jan 10, 2024 02:26:23 pm
ब्राज़ील के वैज्ञानिकों ने एक नए अध्ययन में बताया है कि पौधों पर आधारित आहार, जिसमें सब्जियां, दालें, और मेवे भरपूर मात्रा में शामिल हों, कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को 39% तक कम कर सकता है. इसके अलावा, डेयरी उत्पादों और मांस का कम सेवन भी संक्रमण से बचाने में मददगार हो सकता है.
Study Says Plant-Based Diet Slashes Covid Risk by 39%
साओ पाउलो से आई खबर! ब्राजील के शोधकर्ताओं ने पाया है कि जो लोग ज्यादा सब्जियां, दालें और नट्स खाते हैं और कम डेयरी और मीट खाते हैं, उनमें कोरोना का खतरा 39% कम हो जाता है.