Study says social media usage may not cause depression in kids | रिसर्च में दावा, डिप्रेशन का कारण नहीं बनती सोशल मीडिया की लत

जयपुरPublished: Aug 25, 2023 09:05:51 pm
एक शोध से यह बात सामने आई है कि इंस्टाग्राम (Instagram), यूट्यूब (Youtube) और फेसबुक (Facebook) के बढ़ते उपयोग से 10-16 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों में चिंता (Tension) और अवसाद (Depression) के लक्षण नहीं हो सकते हैं। नॉर्वेजियन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एनटीएनयू) के मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर सिल्जे स्टीन्सबेक ने कहा कि बहुत से लोग ऐसा मानते हैं कि सोशल मीडिया (Social Media) के उपयोग से चिंता और अवसाद का प्रचलन बढ़ गया है।
Social Media Usage Amongst Kids
Social Media Usage Amongst Kids : एक शोध से यह बात सामने आई है कि इंस्टाग्राम (Instagram), यूट्यूब (Youtube) और फेसबुक (Facebook) के बढ़ते उपयोग से 10-16 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों में चिंता (Tension) और अवसाद (Depression) के लक्षण नहीं हो सकते हैं। नॉर्वेजियन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एनटीएनयू) के मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर सिल्जे स्टीन्सबेक ने कहा कि बहुत से लोग ऐसा मानते हैं कि सोशल मीडिया (Social Media) के उपयोग से चिंता और अवसाद का प्रचलन बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि अगर हम जर्नल कम्प्यूटर्स इन ह्यूमन बिहेवियर में प्रकाशित अध्ययन के नतीजों पर विश्वास करें तो ऐसा नहीं है।