'डॉन 3' के लिए आखिर क्यों रणबीर कपूर ने किया था मना, ये थी असली वजह

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने फिल्म ‘एनिमल’ में दमदार एक्टिंग से दर्शकों का खूब प्यार बटौरा है। खबर है कि फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) रणबीर कपूर को ‘डॉन 3’ फिल्म में लेना चाहते थे पर रणबीर ने मना कर दिया। इसके बाद वह फिल्म रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को मिल गई। अब ‘डॉन 3’ (Don 3) में दीपिका पादुकोण के पति और सुपरस्टार रणवीर सिंह अहम भूमिका में होंगे। आईये अब जानते है कि आखिर क्यों रणबीर कपूर ने ‘डॉन 3’ करने से मना कर दिया था।
रणबीर कपूर ने डॉन 3 को इस वजह से किया था रिजेक्ट (Ranbir Kapoor Don 3)
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान ने ‘डॉन 3’ की स्क्रिप्ट रिजेक्ट कर दी थी तब फरहान अख्तर ने डॉन 3 के लिए रणबीर कपूर से बात की थी। रणबीर ने भी बिजी शेड्यूल की वजह से मना कर दिया था इसके बाद फरहान अख्तर रणवीर सिंह के पास गए और उन्हें डॉन 3 में काम करने के लिए मना लिया। इससे पहले शाहरुख ने पहली दो डॉन फिल्मों में मुख्य अपराधी का रोल किया था। जो 2006 और 2011 में आई थी।
यह भी पढ़ें: तेजस्वी प्रकाश- करण कुंद्रा ने दिया ब्रेकअप का हिंट, पोस्ट में लिखा दिया सब…
रणबीर सिंह ने किया शाहरुख खान को रिप्लेस
पिछले साल 2023 अगस्त में रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘डॉन 3’ का टीजर वीडियो जारी किया था। इसमें उन्होंने एक लंबा सा भाषण दिया था और उसके जरिए दिखाया था वह कौन है और क्या करते हैं। वहीं, आखिर में उसका चेहरा सामने आता है और वह बताता है कि वह ‘डॉन’ है। अब ये फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।