Study Tips: किताबें नहीं डराएंगी! बोर्ड एग्जाम में टॉप करने का स्मार्ट फॉर्मूला, अपनाएं ये आसान 5 तरीके

Last Updated:December 18, 2025, 12:45 IST
Board Exam Prepration Tips: बोर्ड एग्जाम का नाम सुनते ही दिमाग में घबराहट, किताबों का बोझ और रातभर जागने की तस्वीर घूमने लगती है. घंटों पढ़ने के बाद भी सवाल देखकर सब भूल जाना आम बात है लेकिन अगर पढ़ाई सही तरीके से की जाए तो बिना रट्टा लगाए भी एग्जाम आसान हो सकता है. जानिए ऐसे स्मार्ट स्टडी फॉर्मूले जो दिमाग को तेज बनाएंगे. एक्टिव रिकॉल, टीचिंग मेथड, मेमोनिक्स, पुराने प्रश्नों का अभ्यास और पर्याप्त नींद जैसी साइंटिफिकली प्रूव्ड स्टडी ट्रिक्स अपनाकर बिना ज्यादा थकान के बेहतर तैयारी की जा सकती है.
एग्जाम का समय हर छात्र के लिए तनाव और दिमागी थकान लेकर आता है. आप घंटों अपने नोट्स पढ़ते हैं, हाइलाइट करते हैं और दोबारा लिखते हैं, लेकिन जैसे ही सवाल याद करने की बारी आती है दिमाग में ऐसा लगता है जैसे ‘डिलीट बटन’ दब गया हो. ऐसे में कुछ साइंटिफिकली प्रूव्ड स्टडी ट्रिक्स अपनाकर आप बिना ऑल-नाइट पढ़ाई किए भी चीजें आसानी से याद रख सकते हैं.

एक्जाम के समय सिर्फ नोट्स पढ़ना या रीड करना काम का नहीं है. इसके बजाय एक्टिव रिकॉल अपनाना चाहिए. किताब बंद करें, नोट्स अलग रखें और खुद से सवाल करना चाहिए. किसी को पढ़ाने जैसा समझाएं, या अपने शब्दों में समझना चाहिए. जब आप जानकारी को अच्छी तरह से याद करते हैं तो दिमाग की याददाश्त मजबूत होती है. फ्लैशकार्ड याद करके नोट्स लिखना या खुद को क्विज देना बहुत असरदार होता है.

कभी किसी चीज को दूसरों को समझाते समय यदि थोड़ा सबजेक्ट पर ध्यान दे दें तो बातें जल्दी याद हो जाती है. यही टीचिंग मेथड की ताकत है. इसमें आप अपने विचारों को व्यवस्थित करते हैं और अपने कमजोर पहलुओं को पहचान पाते हैं. अगर ऑडियंस की कमी हो तो चिंता नहीं करनी चाहिए. खुद से ज़ोर से बोलना चाहिए. यह तरीका मुश्किल विषयों को भी आसान और यादगार बना देता है.
Add as Preferred Source on Google

नीट, मजेदार और रंगीन मेमोनिक्स को अपनाना चाहिए. यह कठिन और जटिल जानकारी को दिमाग में लंबे समय तक पकड़कर रखने का एक आसान और प्रभावी तरीका होता है. जब हम रंग, पैटर्न या कार्टून के माध्यम से किसी विषय को याद करते हैं, तो वह जानकारी जल्दी और स्थायी रूप से याद हो जाती है. इस तरह की विज़ुअल तकनीकें पढ़ाई को बोझिल नहीं बनने देतीं, बल्कि उसे रोचक और समझने योग्य बनाती हैं. खासकर परीक्षा के समय ऐसे मेमोनिक्स बहुत काम आते हैं, क्योंकि दबाव की स्थिति में भी जानकारी आसानी से याद आ जाती है और उत्तर लिखना सरल हो जाता है.

पुराने प्रश्न हल करने से आप अपनी तैयारी के कमजोर हिस्सों को आसानी से पहचान सकते हैं. जब किसी प्रश्न में गलती होती है तो उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, बल्कि यह समझना जरूरी है कि चूक कहां हुई और किस कारण से हुई. उस गलती को दोबारा नोट करना और संबंधित कॉन्सेप्ट को फिर से पढ़ना आपकी तैयारी को और मजबूत बनाता है. यह प्रक्रिया केवल सवालों के उत्तर याद करने तक सीमित नहीं रहती, बल्कि आपकी समझ को गहराई देती है. लगातार अभ्यास और विश्लेषण से आत्मविश्वास बढ़ता है और दिमागी मांसपेशियां मजबूत होती हैं. यही आदत परीक्षा के समय बेहतर निर्णय लेने और सही उत्तर तक पहुंचने में मदद करती है.

कोई भी स्टडी हैक कभी भी नींद का विकल्प नहीं हो सकता है. दिमाग सोते समय दिन भर सीखी गई जानकारी को व्यवस्थित करता है और उसे लंबे समय तक याद रखने में मदद करता है. लगातार ऑल-नाइट पढ़ाई करने से याददाश्त कमजोर हो सकती है और फोकस भी घट जाता है. इसलिए हर दिन कम से कम 7-8 घंटे की पूरी नींद लेना बेहद जरूरी होता है. अच्छी नींद न केवल दिमाग को आराम देती है, बल्कि सीखने की क्षमता को भी बढ़ाती है. पढ़ाई के दौरान पोमोडोरो टेक्निक अपनाना भी काफी फायदेमंद होता है. इस तकनीक में 25-30 मिनट तक पूरी एकाग्रता के साथ पढ़ाई करनी चाहिए और फिर 5 मिनट का छोटा ब्रेक लेना चाहिए.ऐसे छोटे-छोटे ब्रेक दिमाग को दोबारा ताजा कर देते हैं और लंबे समय तक पढ़ाई करने में मदद करते हैं.
First Published :
December 18, 2025, 12:45 IST
homecareer
बोर्ड एग्जाम की तैयारी आसान! रट्टा मारना छोड़ अपनाएं ये 5 सुपर स्टडी टिप्स



