NEET पर अब क्या करने जा रही है ममता सरकार? विधानसभा सत्र को लेकर बनाया ये प्लान

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सात दिनों बाद नीट-यूजी पेपर लीक मामले पर अपनी सक्रियता बढ़ाती दिख रही हैं. पश्चिम बंगाल विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होने वाला है और इसमें तृणमूल कांग्रेस सत्र के दौरान सदन में दो विशेष प्रस्ताव पेश कर सकती है. इन दोनों ही प्रस्तावों पर निशाने पर केंद्र की बीचेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार होगी हालांकि बीजेपी भी अपनी ओर से तैयारी करके बैठी लगती है.
क्या हैं वे दो प्रस्ताव जिनकी तैयारी है पूरी….
नीट को लेकर टीएमएस का पहला प्रस्ताव नीट को खत्म करने और अलग-अलग राज्य सरकारों द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की पुरानी प्रणाली को बहाल करने की मांग पर होगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भेजकर यही मांग उठाई थी. तृणमूल कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, दूसरा प्रस्ताव तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू करने को लेकर है. पार्टी का कहना है कि इसे जल्दबाजी में लागू किया गया और इस पर संसद में बहस भी नहीं हुई. मुख्यमंत्री ने पिछले महीने इसी मुद्दे पर प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा था.
सीएम ने अपने खत में कहा था कि मैं राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) से जुड़े हाल के घटनाक्रमों के बारे में आपको लिखने के लिए विवश हो चुकी हूं. पेपर लीक के आरोप, कुछ लोगों और परीक्षाओं के संचालन में अधिकारियों के शामिल होने, उन अधिकारियों के रिश्वत लेना, कुछ छात्रों को परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए परमिशन दे देना, ग्रेस मार्क्स जैसे कुछ गंभीर मुद्दे हैं जिन पर पूरा ध्यान दिए जाने की जरूरत है. उन्होंने पीएम को लिखे पत्र में लिखा था कि इसकी साफ और निष्पक्ष जांच की जरूरत है.
NEET UG 2024 : नीट यूजी पर हाईकोर्ट में दायर केस SC में होंगे ट्रांसफर, सीजेआई ने जारी किया नोटिस
कित-कित-कित…ममता के MP की एक्टिंग देख हंस पड़ीं महुआ,स्पीकर को बताया स्मार्ट
बीजेपी का क्या है प्लान…
बीजेपी राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा और कंगारू कोर्ट में सजा देने के मामलों पर चर्चा के लिए प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है. उपचुनाव में चार नवनिर्वाचित विधायक उत्तर 24 परगना के बागदा से मधुपर्णा ठाकुर, नादिया के राणाघाट-दक्षिण से डॉक्टर मुकुट मणि अधिकारी, उत्तर दिनाजपुर के रायगंज से कृष्णा कल्याणी और कोलकाता के मानिकतला से सुप्ति पांडे के भी मानसून सत्र के दौरान शपथ लेने की उम्मीद जताई जा रही है.
हालांकि सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा, लेकिन पहले दिन यह श्रद्धांजलि के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दिया जाएगा. विधानसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस बार मानसून सत्र दस दिनों का होने की उम्मीद है. (आईएएनएस से इनुपट)
Tags: Mamta Banarjee, Neet exam, Ugc
FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 18:19 IST