अस्पताल में भर्ती हुए सुभाष घई, डॉक्टरों की टीम कर रही जांच, करीबी ने बताई वजह

नई दिल्ली: फिल्म ‘परदेस’ के डायरेक्टर सुभाष घई को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डायरेक्टर 79 साल के हैं. डॉक्टरों की टीम निर्देशक की सेहत की जांच कर रही है. उन्हें कब अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इसकी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. वे दर्शकों के बीच ‘खलनायक’, ‘ताल’, ‘परदेस’ और ‘जंग’ जैसी फिल्मों की वजह से मशहूर हैं.
‘दैनिक भास्कर’ ने सुभाष घई के करीबी सूत्रों के हवाले से बताया कि तबीयत बिगड़ने के बाद डायरेक्टर को रुटीन चेकअप के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डायरेक्टर को लेकर पहले खबरें सामने आई थीं कि उनकी सेहत गड़बड़ है. फिल्ममेकर महाराष्ट्र के नागपुर से ताल्लुक रखते हैं, जहां उनका जन्म 24 जनवरी 1945 को हुआ था. वे बचपन से एक्टर बनने का ख्वाब देखते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें डायरेक्टर बना दिया.
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 21:49 IST