UPSC में चौथे प्रयास में मिली सफलता, दिनेश ने 265वीं रैंक से जीती IAS बनने की जंग!

Last Updated:April 24, 2025, 18:21 IST
दिनेश बेनीवाल, जालोर के हेमागुड़ा गांव के युवक, ने UPSC 2024 में 265वीं रैंक प्राप्त कर IAS बनने का सपना साकार किया. यह सफलता उन्होंने चौथे प्रयास में हासिल की, जो उनकी मेहनत, धैर्य और संघर्ष का परिणाम है.
जालोर का लाल बना अफसर: दिनेश बेनीवाल ने चौथे प्रयास में पाई 265वीं रैंक
सोनाली भाटी/जालौर- जालोर जिले के सांचौर उपखंड के हेमागुड़ा गांव के लाल बिश्नोई समाज के होनहार युवा दिनेश बेनीवाल ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2024 की परीक्षा में 265वीं रैंक प्राप्त कर IAS बनने का सपना पूरा किया. यह उपलब्धि उन्होंने अपने चौथे प्रयास में हासिल की है, जो उनकी कठोर मेहनत और संघर्ष का परिणाम है.
शुरुआत से संघर्ष तक का सफरदिनेश की प्रारंभिक शिक्षा उनके पैतृक गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय से हुई, इसके बाद उन्होंने मुंबई के राजकीय विद्यालय से सीनियर सेकेंडरी की पढ़ाई पूरी की. अपनी मेहनत से उन्होंने राजकीय खालसा कॉलेज, मुंबई से बीएससी (आईटी) में तीन साल तक टॉप किया.
परिवार का सहयोग और प्रेरणादिनेश के पिता हापू राम बेनीवाल मुंबई में व्यवसायी हैं, जबकि उनकी माता गृहिणी हैं.उनके चाचा गणपत लाल बेनीवाल, जो कि नर्सिंग ऑफिसर हैं, दिनेश के जीवन में प्रेरणा स्रोत बने और उनके मार्गदर्शन से ही दिनेश ने दिल्ली जाकर UPSC की तैयारी शुरू की.
UPSC में संघर्ष और सफलतादिनेश ने पहले 2020 में UPSC प्रीलिम्स दी, 2021 में मुख्य परीक्षा भी दी, और 2022 में 722वीं रैंक प्राप्त की.हालांकि IAS सेवा में चयन नहीं हुआ, तो उन्होंने 2023 में परीक्षा नहीं दी और खुद को बेहतर बनाने में पूरा साल बिताया. 2024 में उन्होंने 265वीं रैंक के साथ सफलता हासिल की.
धैर्य और मेहनत के बल पर हासिल की सफलता दिनेश का कहना है, “अगर धैर्य और मेहनत साथ हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती. असफलताएं केवल सीखने के अवसर हैं, हार मान लेना नहीं, उठकर फिर से चलना ही असली जीत है.” उनका यह संदेश जालोर जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुका है.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
April 24, 2025, 18:21 IST
homerajasthan
UPSC में चौथे प्रयास में मिली सफलता, दिनेश ने 265वीं रैंक से जीती IAS बनने की