धुरंधर की सफलता ने बढ़ाए अक्षय खन्ना के भाव! दृश्यम 3 से हुए बाहर? मेकर्स से बढ़ी मांगें

Last Updated:December 24, 2025, 05:50 IST
‘धुरंधर’ की सफलता ने बॉलीवुड में एक बार फिर हलचल मचा दी है. अक्षय खन्ना की एक्टिंग की चर्चाएं चारों तरफ हो रही हैं. लेकिन अक्षय खन्ना ‘धुरंधर’ के साथ ‘दृश्यम 3’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने ‘दृश्यम 3’ से खुद को अलग कर लिया है. इसके पीछे की वजह फीस और क्रिएटिव डिफरेंस बताए जा रहे हैं. अब सभी की नजरें अक्षय खन्ना के अगले कदम पर हैं. क्या वे ‘दृश्यम 3’ में वापस आएंगे या नया प्रोजेक्ट चुनेंगे? मेकर्स या एक्टर की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार है.
ख़बरें फटाफट
2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में गिनी जा रही ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत की भूमिका हैं.
नई दिल्ली. ‘धुरंधर’की ऐतिहासिक सफलता के बाद अक्षय खन्ना एक बार फिर सुर्खियों में हैं. करीब 600 करोड़ रुपये के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ इस फिल्म ने न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि अक्षय खन्ना की बाजार में कीमत भी बढ़ा दी. इसी बीच खबरें हैं कि अक्षय अब ‘दृश्यम 3’ का हिस्सा नहीं रहे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने ‘दृश्यम 3’ से खुद को अलग कर लिया है. इसके पीछे की वजह फीस और क्रिएटिव डिफरेंस बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बढ़ी हुई मांगों को लेकर मेकर्स से मतभेद बढ़े और बात बिगड़ गई.
बॉलीवुड मशीन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, धुरंधर के करीब 600 करोड़ रुपये के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बाद अक्षय खन्ना ने अपनी फीस में बड़ी बढ़ोतरी की मांग की थी. इसके साथ ही उन्होंने दृश्यम 3 में अपने किरदार के लुक और ट्रीटमेंट में कुछ अहम क्रिएटिव बदलाव भी चाहें. बताया जा रहा है कि फीस और क्रिएटिव डिफरेंस के चलते एक्टर और निर्माताओं के बीच सहमति नहीं बन पाई, जिसके बाद अक्षय ने प्रोजेक्ट से दूरी बना ली.
बातचीत जारी
अभी पूरी तरह से यह मामला खत्म नहीं हुआ है. इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्र बताते हैं कि अक्षय खन्ना और फिल्म निर्माताओं के बीच अभी भी बातचीत चल रही है. अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ऐसे में यह सवाल बना हुआ है कि अक्षय इस प्रोजेक्ट में वापस लौटेंगे या फिर निर्माता किसी दूसरे कलाकार के साथ आगे बढ़ेंगे.
‘दृश्यम 2’ में नजर आए थे अक्षय खन्ना
‘दृश्यम’ फ्रेंचाइजी की पिछली दोनों फिल्मों में अक्षय खन्ना का किरदार काफी पसंद किया गया था. ‘दृश्यम 2’ में उनके परफॉर्मेंस ने दर्शकों को प्रभावित किया और अब तीसरे पार्ट से उनका बाहर होना फ्रेंचाइजी के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है.
19वें दिन भी फिल्म ने कमाए इतने करोड़
इस बीच, धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस स्पाई-एक्शन थ्रिलर में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 19वें दिन भारत में लगभग 17.25 करोड़ रुपये नेट का कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म का कुल हिंदी नेट कलेक्शन करीब 590 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
‘धुरंधर’ ने ‘जवान’ को पछाड़ा
इस आंकड़े के साथ ‘धुरंधर’ ने शाहरुख खान की 2023 की ब्लॉकबस्टर जवान के हिंदी वर्जन (582.31 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया है. पहले हफ्ते में ही 207.25 करोड़ और दूसरे हफ्ते के अंत तक 253.25 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने वाली धुरंधर ने यह साबित कर दिया है कि फिल्म को हर वर्ग के दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला है.
About the AuthorShikha Pandey
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
December 24, 2025, 05:50 IST
homeentertainment
धुरंधर की सफलता ने बढ़ाए अक्षय खन्ना के भाव! दृश्यम 3 से हुए बाहर?



