Success story: कबाड़ की साइकिल से बना डाली अनोखी साइकिल, फिर ऐसी चली कि…
रिपोर्ट- ललितेश कुशवाहा
भरतपुर. मन में अगर ठान लिया जाय तो असंभव कार्य भी संभव हो जाता है. कुछ यही कर दिखाया है भरतपुर जिले के बयाना कस्बा निवासी रवि सोनी उर्फ आर.वी.एस.टाइगर ने. जिसने मां के द्वारा मिलने वाली जेब खर्च की धनराशि को इकट्ठा कर कबाड़ से पुरानी साइकिल को खरीद कर एक अनोखी साइकिल का निर्माण कर दिखाया. जबकि इस युवक के पास कोई टैक्निकल डिप्लोमा या फिर डिग्री भी नहीं थी. सिर्फ एक जिज्ञासा और सीखने की चाहत के चलते रवि ने यह अनोखी साइकिल बना डाली.
आपके शहर से (भरतपुर)
साइकिल की दुकान के मालिक हैं रवि
खुद के द्वारा बनाई गई इस साइकिल से रवि सोनी साइकिल रेस प्रतियोगिता भी जीत चुके हैं. रवि सोनी ने यह कारनामा मात्र 15 साल की उम्र में ही कर डाला. फिलहाल वह अपने परिवार की आर्थिकी को चलाने के लिए साइकिल की दुकान चलाते हैं.
पाॅकेट मनी को इकट्ठा कर ऐसे बनाई साइकिल
बयाना कस्बे के सुनार गली निवासी रवि सोनी उर्फ आर वी.एस.टाइगर ने बताया कि परिवार एक तो पहले से ही गरीबी की मार झेल रहा था और पिता के अचानक मृत्यु के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ गिर गया, लेकिन मां ने हमारे अरमानों को टूटने नहीं दिया और मेहनत मजदूरी कर घर को चला रही थी. जब वह 15 साल का हुआ तो दूसरे बच्चों की साइकिलों को देख मां से नई साइकिल लेने की जिद करता था, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते मां नई साइकिल दिलाने में असमर्थ थी. मुझे जेब खर्च के लिए दिए जाने वाले 200 रूपयों को एकत्रित कर कबाड़ से एक पुरानी साइकिल और कुछ सामान खरीदा घर पर ही मरम्मत कर एक अनोखी साइकिल बना डाली, जिसे देखने वाले दंग रह गए. जिस साइकिल की कीमत बाजार में 20 से 25 हजार है, उसे मैंने मात्र 500 से 1000 रूपए में बना दी.
अब परिवार की रोजी-रोटी के लिए खोली साइकिल की दुकान
रवि सोनी ने बताया कि जब कस्बे में उनके द्वारा बनाई गई साइकिल की बात लोगों को पता चली तो दिनभर घर में देखने वालों का तांता लगा रहता था. धीरे-धीरे भरतपुर साइकिल क्लब से जुड़ने के साथ साथ कई साइकिल रेस प्रतियोगिता में भाग लेकर इनाम भी जीता. आज रवि सोनी की उम्र 22 साल हो चुकी है. उनके परिवार में एक छोटी बहन और मां हैं. परिवार का खर्च चलाने के लिए उनके द्वारा कस्बे में ही साइकिल की दुकान खोली गई है. कस्बे में किसी को भी नई साइकिल खरीदनी हो या मॉडिफाई करवानी हो तो वह रवि के पास ही आते हैं.
वहीं रवि सोनी का कहना है कि साइकिल परिवहन का सामान्य, सस्ता व विश्वस्नीय,पर्यावरण अनुकूल साधन है. साइकिल चलाने से शारीरिक व्यायाम भी होता है और स्वास्थ्य बेहतर रहता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharatpur News, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 16:52 IST