Success Story: एक दौड़… जिसने बदल दी तकदीर! दिल्ली हाफ मैराथन में चमका पाली का लाल, बना दिया नया कीर्तिमान

Last Updated:October 19, 2025, 12:42 IST
Pali Young Cyclist Success Story: सोजत के युवा उद्यमी और साइक्लिस्ट अनूप लोढ़ा ने वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2025 में 21.97 किलोमीटर की दौड़ 2 घंटे 26 मिनट में पूरी कर पाली जिले का नाम रोशन किया. फिटनेस के प्रति उनका जुनून और निरंतर मेहनत उन्हें सफल बनाती है. माताजी के आशीर्वाद और पत्नी के सहयोग से अनूप ने इस उपलब्धि को हासिल किया. पाली जिले के युवाओं में यह सफलता सकारात्मक जीवनशैली और फिटनेस को बढ़ावा दे रही है.
सोजत के युवा उद्यमी, साइक्लिस्ट और रनर अनूप लोढ़ा ने वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 21.97 किलोमीटर की दूरी 2 घंटे 26 मिनट में पूरी कर पाली जिले का नाम रोशन किया. पाली जिले से शामिल होने वाले अनुप पहले ऐसे युवा उद्यमी हैं, जिनपर आज हर कोई गर्व कर रहा है.
अनूप वर्ष 2020 से एक सक्रिय साइक्लिस्ट हैं और सैकड़ों किलोमीटर की साइकिल यात्राएं पूरी कर चुके हैं. इस बार उन्होंने दौड़ के क्षेत्र में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है. अनूप ने बताया कि ये सिर्फ एक दौड़ नहीं थी, बल्कि आत्मविश्वास, धैर्य और निरंतर मेहनत की परीक्षा थी. ये अनुभव मेरे जीवन की सबसे यादगार उपलब्धियों में से एक रहेगा.’
अनूप ने अपनी सफलता का श्रेय माताजी के आशीर्वाद और पत्नी के सहयोग व प्रेरणा को दिया. अनूप लोढ़ा का मानना है कि फिटनेस कोई लक्ष्य नहीं, बल्कि जीवन जीने का तरीका है. उनका कहना है कि यदि हम रोज थोड़ा-थोड़ा खुद के लिए समय निकालें, तो न केवल हमारा शरीर, बल्कि मन भी सशक्त बनता है. अनूप की इस कामयाबी के बाद परिवार से लेकर पूरा पाली उन पर गर्व कर रहा है.
आपको यह भी बता दें कि वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2025 जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मैराथन भाग लेने वाले पाली जिला से अनूप लोढ़ा एकमात्र प्रतिभागी थे. उन्होंने अपने दृढ़ संकल्प, फिटनेस के प्रति जुनून और आत्मविश्वास से यह उपलब्धि हासिल की.
अनुप युवा उद्यमी होने के साथ-साथ उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणादायक भी है. उनका ये संदेश आज के युवाओं के लिए प्रेरणा है कि चाहे व्यवसाय हो या जीवन, अनुशासन, निरंतरता और आत्मविश्वास ही सफलता की असली कुंजी है. उनकी यह उपलब्धि पाली जिले के युवाओं में फिटनेस और सकारात्मक जीवनशैली की नई ऊर्जा भर रही है. अनुप की इस जीत के बाद से पूरा पाली उनका आभार भी जता रहा है.
First Published :
October 19, 2025, 12:42 IST
homerajasthan
एक दौड़… जिसने बदल दी तकदीर! दिल्ली हाफ मैराथन में चमका पाली का लाल