Success Story India | Para Athlete Journey | Pappu National Championship | Swimming Champion Story

Last Updated:November 23, 2025, 16:31 IST
Success Story: पैरों से लाचार पप्पू ने अपनी कमजोरी को ताकत में बदलते हुए पानी में वह कमाल कर दिखाया, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. कड़ी मेहनत और जज्बे के दम पर उसने नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया. उसकी प्रेरणादायक यात्रा बताती है कि हौसलों के आगे कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती.
पाली. लहरो से डरकर नौका पार नही होती कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती…यह कहावत सटीक बैठती है पाली जिले के रोहट की उस बेटी पप्पू देवासी पर जो दोनो पैरो से चलने असमर्थ है मगर हौंसला इतना बुलंद है कि हैदराबाद में आयोजित हुई 25वीं नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर पाली जिले का नाम रोशन करने का काम किया है. इस प्रतियोगिता में उन्होंने अपनी शारीरिक सीमाओं को पार करते हुए यह उपलब्धि हासिल की और यह साबित कर दिखाया कि इंसान अगर ठान ले तो जीवन में हर कठिनाइयां छोटी लगने लगती है.
यही वजह है कि पप्पू देवासी ने पैरो में हिम्मत नही होने के बावजूद भी हर चुनौती को न केवल स्वीकार बल्कि उसको जीतकर भी दिखाया है.
पैरो में हरकत नही मगर सपनो को दी ऐसी उड़ान रोहट उपखंड के निम्बली देवासियों की बास की निवासी पप्पू देवासी ने 25वीं नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. तेलंगाना के गचीबौली, हैदराबाद में आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्होंने अपनी शारीरिक सीमाओं को पार करते हुए यह उपलब्धि हासिल की.
पप्पू देवासी दोनों पैरों से चलने में असमर्थ हैं. उनके पैरों में न तो संवेदना है और न ही कोई हरकत. इसके बावजूद उन्होंने अपनी हिम्मत, लगन और सपनों की उड़ान के दम पर यह मुकाम हासिल किया. पशुपालक गोपाराम देवासी और रुकमा देवी की बेटी पप्पू देवासी ने संघर्षों के बीच जीवन बिताया, लेकिन कभी हार नहीं मानी.
कमजोरियों को ताकत बनाकर मुकाम किया हासिल अपनी सफलता का श्रेय पप्पू देवासी ने सत्य प्रेम करुणा सेवा संस्थान, जोधपुर के हुकमाराम भाटी, अपने माता-पिता, परिवारजनों और कोच शेराराम परिहार को दिया. अपनी जीत पर पप्पू देवासी ने कहा, “अपनी कमजोरियों को कभी कमजोरी मत बनने दो, बल्कि उन्हें ही ताकत बनाकर दुनिया के सामने मिसाल पेश करो. उन्होंने कैपिटल स्पोर्ट्स मेडिकल कॉलेज में प्रतिष्ठित कोच शेराराम परिहार के मार्गदर्शन में तैराकी का प्रशिक्षण लिया. कोच शेराराम के नेतृत्व में कई दिव्यांग खिलाड़ी राष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं, और पप्पू देवासी ने भी अब इस सूची में अपना नाम दर्ज कराया है.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
First Published :
November 23, 2025, 16:31 IST
homerajasthan
जिसे लोग चलने लायक नहीं समझते थे, उसने तैरकर जीत ली नेशनल ट्रॉफी!



