Success Story : इंस्पेक्टर मां को देखकर बेटी में जागा जज्बा, नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट बनकर किया सपना साकार

विष्णु शर्मा.
जयपुर. मां को पुलिस की वर्दी पहने देख बेटी ने भी बचपन से वर्दी पहनने की ठान ली. उसने ठान ही नहीं ली बल्कि उसे पूरा करके भी दिखाया. फर्क बस सिर्फ इतना रहा कि उसने पुलिस की नहीं बल्कि भारतीय नौसेना की वर्दी पहनी. वर्दी पहनने के बाद जब वह दिन आया कि उसे कमिशन मिला और वह सब लेफ्टिनेंट बनी तो इस बेटी ने मां को सेल्यूट कर उसके दिल को बाग-बाग कर दिया. मां-बेटी को खाकी और सफेद वर्दी पहने देखकर हर कोई हैरान रह गया.
यह बेटी है पारुल धायल. मूलतया सीकर जिले की निवासी पारुल धायल ने कड़ी मेहनत के दम पर भारतीय नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन पाया है. बीते शनिवार को केरल में भारतीय नौ सेना अकादमी में पासिंग आउट परेड का उसने बतौर प्लाटून कमांडर नेतृत्व किया. यह देखकर पारुल की इंस्पेक्टर मां भावुक हो गई. पारुल ने अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान पिछले दो टर्म में लगातार क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं एडीसी और बॉलीबॉल टीम में नौसेना अकादमी का नेतृत्व किया.
मंजिल पाने के लिए जी जान लगा दीपारुल की मां सरोज धायल राजस्थान पुलिस में इंस्पेक्टर हैं. पारुल अपने परिवार के साथ जयपुर के मानसरोवर में रहती है. बचपन से ही पढ़ाई में होशियार पारुल धायल मां को वर्दी पहने देखती थी तो उसके मन में भी वर्दी पहनने की चाहत होती थी. बस उसी सपने को पूरा करने के लिए पारुल ने जी जान लगा दी और आखिरकार अपनी मंजिल को पा लिया. नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन मिलने के बाद पारुल को एयर ट्रेफिक कंट्रोल में एटीसी कैडर नियुक्त किया गया है.
बचपन से देखा था आर्मी में जाने का सपनापारुल धायल के मुताबिक उसने बचपन से ही आर्मी ज्वाइन करने का सपना था. इसकी प्रेरणा उन्हें अपनी मां सरोज धायल से मिली. सरोज धायल वर्तमान में राजस्थान पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित हैं. पारुल के नाना भी फौज से सेवानिवृत्त हैं. फौज में जाने के सपने को पूरा करने के लिए पारुल ने स्कूल और कॉलेज में एनसीसी ज्वॉइन किया. वर्ष 2021 में आरडीसी कैंप में हिस्सा लेकर दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर आयोजित परेड में हिस्सा भी लिया. पारुल ने बी टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से अपनी पढ़ाई पूरी की है.
FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 16:48 IST