Success story Pali | Gaurav Devasi success story | Pali inspirational story | rural youth success story | poverty to success journey | Rajasthan motivational story | Gaurav Devasi Pali

Last Updated:December 23, 2025, 16:37 IST
Gaurav Devasi Success Story: पाली के गौरव देवासी की सफलता की कहानी संघर्ष, मेहनत और जज्बे की मिसाल है. गरीबी और भेड़-बकरियों के बीच पले-बढ़े गौरव ने कठिन हालातों को अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया. नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे संघर्ष और अक्षय कुमार जैसी मेहनत से उन्होंने अपने सपनों को हकीकत में बदला. उनकी कहानी आज हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़ा सोचने और आगे बढ़ने का हौसला रखते हैं.
पाली. किसी ने सच ही कहा है कि केवल सपने देखने से कुछ नही होता दिल में उन सपनो को पूरा करने का जज्बा भी जरूरी है. फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से लेकर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और इरफान खान जैसे प्रसिद्ध बॉलीवुड के जाने माने सितारे जिन्होने कभी ढाबो पर वेटर की नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने तो बकरिया तक चराई मगर दिल में एक्टर बनने का ख्वाब था इसको जरूर पूरा किया और आज इन्ही एक्टर से मिलती झुलती एक कहानी राजस्थान के पाली जिले के एक छोटे से गांव में जन्मे गौरव देवासी की भी है जो साधारण परिवार है.
बचपन में बकरिया चराने वाले गौरव मन में हमेशा एक्टिंग का सपना था मगर परिस्थितिया हमेशा उनके ख्वाबो के पंखो को उड़ान नही देने देती मगर गौरव भी कहा हार मानने वाले थे उन्होने स्कूल के स्टेज प्रोग्राम से आखिरकार अपनी शुरूआत की और देखते ही देखते आज बॉलीवुड से लेकर वेब सिरीज और राजस्थानी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा रहे है. आज यही वजह है कि गौरव सच में एक्टर बनकर पाली को गौरांवित कर रहे है.
स्कूल स्कूल प्रोग्राम से शुरू हुई एक्टिंग की राह पाली जिले के छोटे से गांव कोठार में जन्मे गौरव देवासी एक साधारण परिवार से हैं. बचपन में बकरियां चराने वाले गौरव के मन में हमेशा से एक्टिंग का सपना था. स्कूल के स्टेज प्रोग्राम्स में सबसे पहले नाम लिखवाना और मंच पर आने की जिद ही उनके सपनों को साकार करने की पहली सीढ़ी थी.गौरव ने बताया कि उनका पहला ड्रामा स्कूल में हुआ था. उस समय उन्हें टीचर्स और छात्रों से खूब तारीफ मिली. यही वह पल था जब उन्होंने तय किया कि उनको एक्टिंग में अपना करियर बनाना है. बाद में IAS डॉ. जितेंद्र सोनी ने फिल्म स्टूडेंट लाइफ की शूटिंग के दौरान गौरव को सम्मानित किया जो उनके करियर का पहला बड़ा प्रोत्साहन था.
एक्टिंग की दुनिया से पहले झेले संघर्ष भरे अंधेरे एक्टिंग में आगे बढने यह राह इतनी आसान तो न थी मगर जिद्द इतनी कि परेशानियों ने भी घुटने टैक दिए. गौरव बचपन में बकरियां चराते थे जिसके बाद उन्होंने परिवार में एक्टिंग में आगे बढ़ने की इच्छा जताई तो गौरव के परिवार ने उन्हें फिल्मों में जाने Success story Pali | Gaurav Devasi success story | Pali inspirational story | rural youth success story | poverty to success journey | Rajasthan motivational story | Gaurav Devasi Paliसे रोका और सरकारी नौकरी की तैयारी करने को कहा. लेकिन गौरव ने हार नहीं मानी. उन्होंने पहले 11वीं में पढ़ते हुए फोटोग्राफी का काम शुरू किया जिसमें सैलरी केवल 300 रुपए थी. बाद में उन्होंने एक कोचिंग में एडमिशन काउंसलर की नौकरी की, जहां उन्हें 6500 रुपये मिलते थे. जिसके बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया और आज स्टार बन गए हैं.
निराशा ने नही टूटने दिया गौरव का हौसला गौरव ने 2015 में स्टूडेंट लाइफ फिल्म में लीड रोल किया. फिल्म सफल नहीं हुई, लेकिन उन्होंने निराशा के बजाय लोगों से सीखना शुरू किया. यही आदत उनके करियर की सबसे बड़ी ताकत बनी. 2023 में उन्हें दिल्ली नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड – बेस्ट आर्टिस्ट ऑफ द ईयर और 2024 में राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थानी फिल्मों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान मिला.
बॉलीवुड फिल्म पठान में गौरव निभा चुके रॉल गौरव ने कई फिल्मों में भीड़ इकट्ठा करने का काम किया ताकि बड़े कलाकारों से सीख सकें. उन्होंने हमारा स्वाभिमान अमर रहे, जंगली, गदर-2, बड़े मियां छोटे मियां जैसी फिल्मों में AD के रूप में काम किया. साथ ही वे पठान और फर्स्ट डेट वेब सीरीज में भी नजर आए.
इस फिल्म के बाद चमकी किस्मत 2015 में उन्होंने सबसे पहले स्टूडेंट लाइफ की शूटिंग की फिर 2016 में फियर फ़ेस, 2018 में रीति-रिवाज, 2019 में जंगली, 2021 में पठान की. गौरव की फिल्म प्रेम थी जोवो सुपरहिट हुई. इस सफलता ने उनके परिवार और गांववालों की आंखों में खुशी के आंसू ला दिए. जिसके बाद 2025 तक कई शूटिंग की और भी अरन्य पुरुष की शूटिंग कर रहे हैं.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
First Published :
December 23, 2025, 16:37 IST
homebusiness
भेड़-बकरियों के बीच पला, सपनों में आसमान! पाली के गौरव देवासी ने बदली किस्मत



