Success Story: IIT कानपुर से की पढ़ाई, MNC की छोड़ी नौकरी, अब जुनून को पूरा करने के लिए कर रही ये काम

Success Story: आईआईटी से पढ़ाई करने की चाहत रखने वाले अधिकांश लोगों का मकसद अच्छी सैलरी वाली नौकरी पाना होता है. लेकिन कई ऐसे लोग भी जो इन सबसे दूर कुछ अलग ही करने की चाहत रखते हैं. ऐसी ही कहानी आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) की पूर्व छात्रा प्रियंका गुप्ता (Priyanka Gupta) की है. उन्होंने MNC की कॉर्पोरेट नौकरी को छोड़कर फिटनेस कोच के रूप में अपना करियर बनाने का फैसला लिया है. इसके बारे में उन्होंने लिंक्डइन पर एक पोस्ट की है, जो खूब वायरल हो रही है. उन्होंने यह भी साझा किया कि कैसे वह अपने पहले स्टार्टअप में असफल रहीं, फिर भी आगे बढ़ती रहीं हैं.
MNC की नौकरी छोड़ बनी फिटनेस कोचउन्होंने (Priyanka Gupta) आगे पोस्ट में लिखा, “मैंने एक बड़ी एमएनसी और अपने आईआईटी वंशावली लगाव को छोड़ दिया है. अब, मैं प्रोफेशनल्स को फिट रहने और लंबे समय तक जीने में मदद करती हूं. मेरे कई आईआईटी के साथी ग्रेजुएट होने के तुरंत बाद फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए गोल्डन टिकट का पीछा करना शुरू कर दिया. मेरी फैमिली की जिम्मेदारी भी मेरे ऊपर थी. 5 साल के बाद जब मैंने काम से पहला ब्रेक लिया, तो मुझे नहीं पता था कि मैं घर पर बने भोजन की डिलीवरी का बिजनेस कैसे शुरू करूंगी. इसके लिए मैं पर्याप्त साहस नहीं जुटा पा सकी और फिर से 9 से 5 का जॉब करने लगी.”
पहला स्टार्टअप इस नाम से की थी शुरूवह आगे बताती हैं, “कॉर्पोरेट लाइफ बहुत ही अच्छी थी, लेकिन कुछ अलग करने की चाह भी थी. जिसे आप वास्तव में अपना कह सकते हैं. वर्ष 2012 में मैंने इसमें कदम उठाया और अपना पहला स्टार्टअप, इंडियाबुकस्टोर लॉन्च किया. अच्छी खासी जॉब छोड़कर खुद का स्टार्टअप शुरू करना डरावना है, लेकिन क्या यह इसके लायक था! निश्चित रूप से, पैसा अच्छा है और सब कुछ है, लेकिन शुरुआत से कुछ भी बनाने जैसा कुछ नहीं है, जिस पर आप वास्तव में विश्वास करते हैं. कैसे /मैंने अपना पहला स्टार्टअप क्यों बंद किया इसके बारे में किसी और कहानी में साझा किया है.”
यह पोस्ट दो दिन पहले शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे कई लाइक्स और कमेंट्स भी मिल चुके हैं. एक लिंक्डइन यूजर ने लिखा, “कॉर्पोरेट जॉब मे मिलने वाली सैलरी का पीछा करने से लेकर सपनों का पीछा करने तक, आपकी यात्रा साहस और दृढ़ विश्वास के रंगों से रंगा हुआ एक कैनवास है. सबसे फायदेमंद रोमांच तब शुरू होता है, जब हम घिसे-पिटे रास्ते से हटने और अपना रास्ता बनाने का साहस करते हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “आपकी यात्रा किसी के जुनून का पालन करने और उसके साथ आने वाली चुनौतियों को स्वीकार करने के महत्व पर प्रकाश डालती है. मैं पूरी तरह से सहमत हूं कि स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना महत्वपूर्ण है.”
ये भी पढ़ें…100000 सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो एनटीपीसी में तुरंत करें आवेदन, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन
Tags: Iit kanpur, Success Story, Womens Success Story
FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 13:07 IST