Rajasthan

Success Story: 30 लड़कियों की क्‍लास में इकलौता था ये लड़का, खूब उड़ा मजाक, अब करता है लाखों में कमाई

Success Story: हमारे आस पास कई ऐसे उदाहरण रहते हैं, जो कुछ न कुछ सीखाते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डाइटीशियन कह रहे हैं कि वह 60 दिनों तक जंक फूड खाएंगे और एक्‍सरसाइज भी नहीं करेंगे. इसके पीछे उनका मकसद लोगों को सेहत की अहमियत का एहसास दिलाना है. इसके बाद हमने इस डाइटीशियन से बातचीत की और इस दौरान उन्होंने डाय‍टीशियन बनने के पीछे की जो कहानी बताई, वह उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरक है, जो यह मानते हैं कि डॉक्टर या इंजीनियर के अलावा करियर में कोई दूसरा विकल्‍प नहीं है. जी हां, इस डाइटीशियन ने होम साइंस से ग्रेजुएशन किया है. जब उन्होंने होम साइंस में एडमिशन लिया, तब क्लास में 30 लड़कियों के बीच वह इकलौते लड़के थे. तब उनकी खिल्‍ली भी उड़ाई गई कि लड़का होकर लड़कियों वाला सब्‍जेक्‍ट पढ़ रहा है, लेकिन उन्होंने साबित कर दिया कि होम साइंस लड़कों के लिए भी शानदार करियर विकल्प हो सकता है. आज वह लाखों में कमाई कर रहे हैं.

कौन हैं ये डाइटीशियन?इस डाइटीशियन का नाम रजत जैन है. रजत मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं. रजत बताते हैं कि जब उन्होंने सीबीएसई बोर्ड से दसवीं और बारहवीं करने के बाद होम साइंस से ग्रेजुएशन करने का फैसला लिया तो घर से लेकर समाज तक हर तरफ मजाक उड़ाया गया, लेकिन उनका उद्देश्य हेल्थ सेक्टर में डाइटीशियन बनकर लोगों को जागरूक करना था, इसलिए उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय से होम साइंस में बैचलर डिग्री हासिल की. यहां जब पहुंचे तो क्लास में 30 लड़कियां थीं और वह इकलौते लड़के थे. इसके बाद उन्होंने क्लिनिकल न्यूट्रिशन और डाइटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया, और योगा और साइंस में मास्टर डिग्री ली. रजत ने कई डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी किए, जिनमें फूड और न्यूट्रिशन से जुड़े कई कोर्स शामिल हैं. उन्होंने स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन स्पेशलिस्ट, फाउंडेशन कोर्स इन स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन, और इंडो-वियतनाम बोर्ड से डायबिटीज एजुकेटर का सर्टिफिकेट भी लिया. इसके अलावा, उन्होंने डाइट और न्यूट्रिशन का सर्टिफिकेट कोर्स एलीसन से पूरा किया और योगा वेलनेस में भी कोर्स किया.

राजस्थान रॉयल्स के सलाहकार भी रहेरजत जैन टी-20 क्रिकेट टीम राजस्थान रॉयल्स के स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट के रूप में सलाहकार का काम भी कर चुके हैं. इसके अलावा, वह कई सेमिनारों के माध्यम से लोगों को हेल्थ के प्रति जागरूक करते हैं. इसी क्रम में उन्होंने एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने 60 दिनों तक अनहेल्दी जीवनशैली अपनाने की बात कही थी, ताकि लोगों को स्वस्थ और अस्वस्थ जीवनशैली के बीच के अंतर को समझा सकें. रजत कहते हैं कि होम साइंस को बहुत दोयम दर्जे का सब्‍जेक्‍ट समझा जाता है लेकिन असल पूछिए तो होम साइंस में बहुत सारी बातें ऐसी पढ़ाई जाती हैं, जिनका वास्‍ता हमारे रोजमर्रा के जीवन से होता है.

Tags: Career Guidance, Career Tips, Education, Education news, Job and career

FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 13:43 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj