Rajasthan

Success Story: 2024 में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले के पास है कौन की डिग्री?

Success Story, Nvidia founder, Jensen Huang: अब यह सवाल उठाना लाजिमी है कि भला यह इंसान है कौन और पढ़ने लिखने के शौकीन या अपना करियर बनाने वाले यह भी जानना चाहेंगे कि आखिर इस शख्‍स से कहां से पढ़ाई लिखाई की है या इसके पास कौन सी डिग्री है तो आइए आपको सबकुछ तसल्‍ली से समझाते हैं…

तो आपको बता दें कि 2024 में सबसे अधिक कमाई करने वाले व्यक्ति का नाम है जेनसेन हुआंग.जब इस साल कमाई की गणना हुई तो पता चला जेनसेन हुआंग ने कमाई के मामले में दुनिया के सबसे अमीर आदमी दिग्गज कारोबारी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्‍क को भी पीछे छोड़ दिया. जेनसेन के बारे में बहुत सारे लोग कम ही जानते होंगे, तो आपको बता दें जेनसेन एनवीडिया कंपनी के मालिक हैं. कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो कहेंगे यह एनवीडिया कंपनी है क्‍या? तो आपको आसान भाषा में समझा दें कि यह कंपनी कंप्‍यूटर के लिए ग्राफिक कार्ड बनाने का काम करती है. साथ ही यह गेमिंग की दुनिया में सबसे बड़ी चिपसेट निर्माता कंपनी भी है. जेनसेन हुआंग इसी कंपनी के सीईओ और फाउंडर हैं.

Nvidia founder Jensen Huang Profile: ताइवान में हुआ जन्‍म अब सवाल यह उठता है कि भला इतना बडा शख्‍स रहने वाला कहां का है? तो जान लीजिए कि जेनसेन हुआंग, ताइवान के रहने वाले हैं, लेकिन नौ साल की उम्र से वह अमेरिका में रहने लगे. उनका पालन पोषण यहीं हुआ. उन्‍होंने अपने जीवन का अधिकांश हिस्‍सा अमेरिका में ही बिताया. ऐसे में उनकी पढ़ाई लिखाई भी यहीं हुई.

Jensen Huang Life Journey: 9 साल की उम्र में भेजा अमेरिका असल में जेनसेन हुआंग के मां बाप ने उनको पढ़ने के लिए 9 साल की उम्र में ही अमेरिका भेज दिया. ओनेडा के एक बोर्डिंग स्‍कूल में भाई के साथ उनका एडमिशन कराया. जेनसेन के बचपन का एक किस्‍सा काफी मशहूर है. बताया जाता है कि जब उनके माता पिता अपने बच्‍चों से मिलने स्‍कूल आए, तो उन्‍हें पता चला कि स्‍कूल में उनके बच्‍चों को टॉयलेट तक साफ करना पड़ता था, जिसके बाद जेनसेन हुआंग के माता पिता ने उनको उस स्‍कूल से निकाल कर उनका एडमिशन किसी और स्‍कूल में कराया.

Jensen Huang Education: जेनसेन के पास हैं कौन कौन सी डिग्रियां जेनसेन हुआंग ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उन्‍होंने अमेरिका की ओरेगॉन स्टेट यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. इसके बाद स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की. वर्ष 1993 में उन्‍होंने अपने दो साथियों कर्टिस प्रीम और क्रिस मालाचोव्स्की के साथ मिलकर एनवीडिया की स्‍थापना की. शुरूआत में यह कंपनी वीडियो गेम की ग्राफिक्स चिप बनाती थी. बाद में  इन चिप्‍स का यूज एआई ऑटोमेटिव टेक्नोलॉजी और डेटा सेंटर्स में भी होने लगा. 1999 में कंपनी के शेयर 100 डॉलर तक पहुंच गए. हुआंग की कंपनी का हेड ऑफ‍िस अमेरिका के कैलिफोर्निया में है. भारत में भी यह कंपनी कई सालों से काम कर रही है. यहां इसके करीब 3000 कर्मचारी हैं. कई मीडिया रिपोर्टस में बताया गया है कि दुनियाभर में जितने GPU का उपयोग होता है, उनमें से करीब 88 फीसदी एनवीडिया के ही होते हैं.

Success Story: पिता DGP, बेटी DCP, दोनों ने पास की UPSC परीक्षा, ऐसे बने IPS अधिकारी

Jensen Huang Net Worth: कितनी हो गई कमाई?फोर्ब्‍स के अनुसार जेनसेन हुआंग ने वर्ष 2023 में 21.1 बिलियन डॉलर थी, जो वर्ष 2024 में बढ़कर 77 बिलियन डॉलर हो गई. साल 2024 की कमाई के बाद जेनसेन हुआंग की कुल संपत्ति $123.8 बिलियन डॉलर बताई जा रही है. वह फोर्ब्स की रियल-टाइम अरबपतियों की सूची में नौवें नंबर पर आ गए हैं.

DM Story: संभल को संभालने वाले डीएम कौन? स्‍कूल टीचर से BDO, SDM से बने IAS

Tags: Foreign Universities, Foreign university, Success Story, Successful business leaders

FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 13:14 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj