सैकड़ों साल प्राचीन इस शनि मंदिर की अनोखी मान्यता, यहां कुंडली के खराब ग्रहों को किया जाता है ठीक

रिपोर्ट: राहुल मनोहर/ सीकर. जिले में शनि देव का एक ऐसा मंदिर है जहां लोगों की मान्यताओं के अनुसार शनि देव को तेल चढ़ाने से उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है. इस शनि मंदिर की पूजा सालों से एक ही परिवार करता आ रहा है. मंदिर पुजारी का कहना है कि जब भी क्षेत्र में कोई अनहोनी होती है तो ग्रामीण इसी मंदिर में आकर समस्या के समाधान की मनोकामना मांगते हैं. जिसके बाद उस समस्या का निवारण भी हो जाता है.
सीकर जिले के पचार गांव में शनि देव का सैकड़ों साल पुराना मंदिर है. शनि देव के इस मंदिर की देखरेख सैकड़ों सालों से एक ही परिवार कर रहा है. शनि के मंदिर के पुजारी को क्षेत्र के लोग डाकोत कहते हैं. मंदिर पुजारी डाकोत गोपाल ने बताया कि यह मंदिर सैकड़ों साल पुराना है. कई दशक पहले यह मंदिर छोटा सा हुआ करता था लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया गया है. हर शनिवार को इस मंदिर में शनि कीर्तन भी होता है. क्षेत्र में जब किसी की कुंडली देखनी होती है तो वह इसी मंदिर में आकर कुंडली दिखाता है. ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं होने पर मंदिर पुजारी द्वारा कुंडली ठीक करने के उपाय बताए जाते हैं. इस मंदिर में तेल चढ़ाने के लिए हर शनिवार को सैकड़ों भक्तों की भीड़ लगती है. मान्यताओं के अनुसार शनि देव के गुस्से को शांत करने के लिए अपने जीवन में शनि की कृपा बनाए रखने के लिए लोग शनि देव को तेल से नहलाते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : July 24, 2023, 17:33 IST