पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सफल आयोजन: विशेषज्ञ

Last Updated:March 08, 2025, 18:40 IST
पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के बावजूद टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी. बारिश के कारण तीन मैच रद्द हुए और दर्शकों की कमी रही. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बावजूद आयोजन सफल माना गया.
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.
कराची. पाकिस्तान मेजबान होने के बावजूद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सका. टूर्नामेंट के तीन मैच बारिश के कारण रद्द हो गए. स्टेडियम में दर्शकों की कमी रही. स्टेडियम तैयार करने पर पानी की तरह पैसा बहाया गया. हाइब्रिड मॉडल जैसे विवाद और सुरक्षा पर सवाल भी उठते रहे. इन सबके बावजूद पाकिस्तान में विशेषज्ञों का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन सफल रहा और भविष्य में यहां और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हो सकेंगे. आईसीसी के अधिकारी ने भी सफल मेजबानी पर मुहर लगा दी है, जो पाकिस्तान के लिए किसी ट्रॉफी से कम नहीं है.
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर हुआ जिसमें भारत ने सारे मैच दुबई में खेले. पाकिस्तान की टीम नॉकआउट चरण में भी नहीं पहुंच सकी. क्रिकेट विश्लेषक ओमेर अलावी ने कहा, ‘लाहौर में सेमीफाइनल से एक दिन पहले बन्नू में आतंकी हमले की घटना हुई, जिसे देखते हुए हमें शुक्र मनाना चाहिए कि इतने बड़े टूर्नामेंट में एक भी अप्रिय घटना नहीं हुई.’
पाकिस्तान ने कराची, लाहौर और रावलपिंडी में 16,000 के करीब पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात कर रखे थे. आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ, दक्षिण अफ्रीका के तेम्बा बावुमा और न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनेर बोल ही चुके हैं कि पाकिस्तान में कड़े सुरक्षा उपायों के बाद दुबई में खेलकर वह कितनी राहत महसूस कर रहे थे.
आईसीसी के सुरक्षा मैनेजर डेव मस्कर ने भी टूर्नामेंट को सफल बताया. उन्होंने कहा, ‘सुरक्षाकर्मियों का समन्वय और पेशेवरपन बहुत अच्छा था. मैं कहूंगा कि यह सफल आयोजन था.’ सुरक्षा विश्लेषक सोहेल खान ने कहा, ‘पाकिस्तान ने अच्छी मेजबानी की और एक भी अप्रिय घटना नहीं घटी. सभी की नजरें हमारे सुरक्षाकर्मियों पर थीं जिन्होंने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया.’
बता दें कि बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. इसके बाद आईसीसी और पीसीबी हाइब्रिड मॉडल के लिए सहमत हुईं. इस मॉडल के तहत भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई. उसने अपने सारे मैच दुबई में खेले. इसी मॉडल के तहत बीसीसीआई एशिया कप की मेजबानी करेगा, जिसमें पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी. वह तटस्थ देश में अपने मैच खेलेगी.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 08, 2025, 18:40 IST
homecricket
पाकिस्तान को फाइनल से पहले ही मिल गई ‘ट्रॉफी’, ICC ने सफल मेजबानी पर लगाई मुहर